Breaking News

गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला के बेटे की हुई ‘घर वापसी’, विधानसभा चुनाव से पहले महेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल

  • गुजरात के पूर्व CM के बेटे की हुई ‘घर वापसी’

  • विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल

  • महेंद्र सिंह कांग्रेस ने थामा कांग्रेस का हाथ

  • कांग्रेस महेंद्र सिंह को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी

गुजरात डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022) नजदीक है । कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला (Shankar Singh Vaghela) के बेटे ने घर वापसी कर ली है, और कांग्रेस का दामन थाम लिया है । उन्होंने ऐसे समय में कांग्रेस का हाथ थाना है जब राज्य में चुनावों की सरगर्मी तेज है । जिस वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी (Big Resposibility) मिल सकती है।

बिना उम्मीदों के हाथ का दे रहे साथ

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह बिना किसी अपेक्षा के कांग्रेस (Congress) में शामिल हो रहे हैं और अगर पार्टी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे।पार्टी मुख्यालय में 58 वर्षीय पूर्व विधायक का पार्टी में स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा (BJP) में शामिल होने के तुरंत बाद उसे छोड़ दिया था क्योंकि मैं सहज नहीं था और यही वजह है कि मैं उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेम सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया, पार्टी विरोधी गतिविधियों में बताए जा रहे हैं लिप्त

बायद से रहे विधायक

महेंद्र सिंह उत्तर गुजरात में बायद से 2012 से 2017 तक कांग्रेस से विधायक रहे । उन्होंने अगस्त 2017 में कांग्रे को अलविदा कह दिया था ।

महेंद्र सिंह सहित 8 विधायकों ने छोड़ी थी कांग्रेस

बता दें कि महेंद्र सिंह अपने पिता शंकर सिंह समेत कांग्रेस के उन आठ विधायकों में से एक हैं जिन्होंने अगस्त 2017 में भाजपा के एक उम्मीदवार के पक्ष में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी और बाद में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, क्रॉस वोटिंग के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार दिवंगत अहमद पटेल ने भाजपा के बलवंत सिंह राजपूत को हरा दिया था।

ये भी पढ़ें: ट्वीटर डील के बाद भारत सरकार का बयान, नियमों में नहीं होगा कोई बदलाव

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह ने 2017 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। महेंद्र सिंह जुलाई 2018 में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए और उन्होंने महज तीन महीने बाद अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था।

अचानक पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में अधिक विस्तार से बताए बिना उन्होंने उस समय अपने त्याग पत्र में कहा था कि वह कुछ व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …