Breaking News

HD देवगौड़ा फिर बने जेडीएस के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

  • HD देवगौड़ा फिर बने जेडीएस के अध्यक्ष

  • सर्वसम्मति से जेडीएस  अध्यक्ष बने देवगौड़ा

  • फिर देवगौड़ा के हाथ जेडीएस  की कमान

  • 23 साल से लगातार जेडीएस अध्यक्ष हैं देवगौड़ा

कर्नाटक डेस्क: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) एक बार फिर जेडीएस के अध्यक्ष (JDS President) चुन लिए गए हैं। जेडीएस की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (National Working Committee) की बैठक के बाद सर्वसम्मति से देवगौड़ा को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़े: छठ पूजा को लेकर दिल्ली के LG ने सीएम केजरीवाल को दिए निर्देश, 30 अक्टूबर को होगा ड्राइ-डे

जेडीएस की बैठक में फैसला

जेडीएस (JDS) बेंगलुरु में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक की। बैठक में पार्टी के संस्थापक (JDS Founder) एचडी देवगौड़ा को एक और बार अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया।

23 साल से जेडीएस के अध्यक्ष

89 साल के देवगौड़ा जोकि भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) भी रह चुके हैं, उन्होंने 1999 में अपनी खुद की पार्टी (JDS) बनाई थी। स्थापना के बाद से देवगौड़ा लगातार पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 13 राज्यों के प्रतिनिधियों ने कहा कि एचडी देवगौड़ा जेडीएस के अध्यक्ष बने रहेंगे।

देवगौड़ा का अध्यक्ष बनना अहम

जेडीएस के नेता चाहते हैं कि 2023 में कर्नाटक का प्रस्तावित चुनाव (Kanrnataka Assembly Polls 2023) और 2024 का आम चुनाव देवगौड़ा के नेतृत्व में लड़ा जाए। जेडीएस का यह कदम कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के उत्थान से पहले महत्व रखता है।

ये भी पढ़े: ट्वीटर डील के बाद भारत सरकार का बयान, नियमों में नहीं होगा कोई बदलाव

बैठक में प्रस्ताव पारित

राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में किसानों, दलितों, महिलाओं, वंचितों को लेकर पार्टी में प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में धर्मनिरपेक्ष साख के अनुरूप प्रस्ताव पारित किए गए।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …