Breaking News

पूर्व विधायक विजय मिश्रा की कम नहीं हो रही मुश्किलें ,10 करोड़ 92 लाख की संपत्ति कुर्क

  • पूर्व विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति कुर्क

  • लगभग 11 करोड़ की संपत्ति पर हुई कार्रवाई

  • पथरहा लालगंज में हुई कार्रवाई

  • भदोही के ज्ञानपुर से विधायक थे विजय मिश्रा

उत्तरप्रदेश डेस्क:- भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जा रही है । पूर्व विधायक की लगभग 26 बीघा जमीन को कुर्क किया गया है । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11 करोड़ रूपए बताई जा रही है । ये कार्रवाई मिर्जापुर के पथरहा लालगंज में की गई ।

 

ये भी पढ़ें:-शिवपाल यादव की घटाई गई सुरक्षा, Z की जगह Y श्रेणी की सुरक्षा, बहु डिंपल के समर्थन में कर रहे हैं प्रचार

जिला मजिस्ट्रेट ने दिए थे निर्देश

बता दें कि जजिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने विजय मिश्रा की संपत्ति कुर्क के आदेश दिए थे । उसी कड़ी  में ये कार्रवाई की गई ।पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई।

जेल में बंद है पूर्व विधायक

विजय मिश्रा फिलहाल जेल में बंद है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गंभीर अपराधों के कुल 83 केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर जमीन कराई थी। अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कम मूल्य पर बेटे, बहू और समधी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराई थी। जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ ,92 लाख, 71 हजार रुपये लगाई गई है।

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इससे पहले भी ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत पूर्व विधायक विजय मिश्रा की भदोही और प्रयागराज में मौजूद करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।  विजय मिश्रा को अक्टूबर में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाते हुए दो साल छह महीने की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी।  इसके अलावा 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. यह 2011 से जुड़ा मामला था जब बसपा की सरकार में विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में 13 साल बाद यह फैसला आया था।

ये भी पढ़ें:-कार्तिक आर्यन की दिसंबर में रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्में

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …