Breaking News

पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने NCBC अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार किया ग्रहण

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प जताया।

ये भी पढ़ें:-DMRC का बड़ा ऐलान, 4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से होगी शुरू

पदभार संभालने के थोड़ी देर बाद से बातचीत में अहीर ने कहा कि वह इस नये पद को चुनौती और जिम्मेदारी, दोनों रूप में लेते हैं, ताकि समाज के पिछड़े वर्ग को अन्य लोगों के बराबर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखकर मैं समाज के पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लेता हूं। इसके पहले वर्ष 2014-19 के बीच 68 वर्षीय अहीर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री थे।

ये भी पढ़ें:-बीजेपी में शामिल जयवीर शेरगिल, 3 महीने पहले दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …