Breaking News

बीजेपी में शामिल जयवीर शेरगिल, 3 महीने पहले दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

  •  बीजेपी में शामिल कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल

  • बीजेपी ने  बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

  • 3 महीने पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

नेशनल डेस्क:-कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी ने उन्हें  राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। इसके साथ बीजेपी ने कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर जगह दी है। दोनों नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं।

3 महीने पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने 3 महीने पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया था। सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे शेरगिल ने कुछ लोगों की तरफ इशारा कर आरोप लगाए थे । उन्होंने कहा था कि मुझे तकलीफ हो रही है कि अब राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं।

कौन हैं जयवीर शेरगिल

जयवीर शेरगिल के पिता राजेश्वर शेरगिल भी रहे हैं। जयवीर की शुरुआती पढ़ाई जालंधर से हुई है जहां से वो ताल्लुक रखते हैं। कानून की पढ़ाई उन्होंने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसेज (कोलकाता) से की है। जयवीर उस वक्त भी स्टूडेंट पॉलिटिक्स में सक्रिय थे और छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे।

पंजाब कांग्रेस की लीगल सेल में रहे

इसके दिल्ली में कुछ साल प्रैक्टिस करने के बाद जयवीर मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका के यूसी बर्कले स्कूल चले गए थे। 2008 में जयवीर सिंह ने कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी के चैंबर में काम करना शुरू किया। सुप्रीम कोर्ट में वकालत के दौरान जयवीर कई हाईप्रोफाइल केस लड़ चुके हैं।वो पंजाब कांग्रेस की लीगल सेल के को-चेयरमैन भी हैं। उन्होंने लोगों की कानूनी मदद के लिए 24*7 लीगल हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। वो कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट्स में सबसे कम उम्र के सदस्य रहे हैं। जयवीर विभिन्न मुद्दों पर कई अखबारों में लेख भी लिखते रहते है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …