जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जी-7 देशों की शिखर बैठक में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
दुनिया के 7 ताकतवर देशों के प्रमुख बैठक में लेंगे हिस्सा
इंटरनेशनल डेस्कः जी-7 देशों की शिखर बैठक में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच गए हैं। यह बैठक जर्मनी की अध्यक्षता में हो रही है। इसमें दुनिया के 7 ताकतवर देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।
जर्मनी के म्यूनिख पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर बावेरियन बैंड की धुनों के बीच उनका खासतौर से स्वागत किया गया।
Ich bin in München gelandet. Ich werde am G-7-Gipfel teilnehmen. Später am Tag werde ich bei einem Gemeinschaftsprogramm sprechen. pic.twitter.com/NRGEl4xuuv
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
पीएम मोदी इन मुद्दों पर करेंगे विचार
पीएम मोदी जी-7 शिखर नेताओं के साथ जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य जैसे तमाम विषयों पर विचार करेंगे। इसके अलावा वे सम्मेलन में शरीक होने वाले शीर्ष नेताओं से भी अलग से मुलाकात करेंगे।