लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
यूपी डेस्क: गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए शहर पूरी तरह से तैयार है। इस बार शहर में 116 पंडालों में गणेश विराजमान होंगे। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम को अनुमति दे दी है।
ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
वहीं, गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर को पांच जोन में बांटा गया है। शोभा यात्रा व गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, कमिश्नरेट पुलिस ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि अगर शोभा यात्रा व विसर्जन के दौरान किसी ने भी विघ्न डालने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भारी संख्या में फोर्स तैनात
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि मुख्य विसर्जन स्थल झूले लाल वाटिका पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। विसर्जन स्थल पर कार्यक्रम सकुशल ढ़ंग से निपटाने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी है। इसमें 1 एसीपी, 4 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर, 5 महिला सब इंस्पेक्टर, 50 सिपाही, 25 महिला सिपाही, 2 प्लाटून पीएसी व 1 प्लाटून फ्लड पीएसी है। उनका कहना है कि अभी तक मध्य जोन में 52, पूर्वी जोन में 17, पश्चिमी जोन में 47, दक्षिणी जोन में 20 व उत्तरी जोन में 30 पंडाल लगाए जाएंगे।
फायर विभाग भी अलर्ट
सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पंडालों की सुरक्षा के चलते घनी आबादी वाले इलाकों में दमकल की गाड़ी खड़ी की गयी है। इसके साथ ही सभी समितियों से कहा गया है कि पंडाल के अंदर बिजली के उपकरणों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। पंडाल के आसपास एक-दो ड्रम पानी, बालू की वाल्टियां व आग बुझाने से संबंधित उपकरण रखें।