Breaking News

इटावा में शिवपाल यादव ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- प्रचार के लिए एक हेलिकॉप्टर दे दिया होता तो बना देता सरकार

  • सैफई मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे संविदाकर्मी

  • शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

  • ‘सैफई की बर्बादी का जिम्मेदार कौन’

यूपी डेस्क: इटावा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में बने मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे संविदा कर्मियों का प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक शिवपाल सिंह यादव ने समर्थन किया। इस दौरान शिवपाल सिंह का दर्द भतीजे अखिलेश को लेकर एक बार फिर छलक पड़ा। बिना नाम लिए अखिलेश यादव को सैफई की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया। वहीं 600 संविदा कर्मियों को निकालने के विरोध में दिये जा रहे धरने में शामिल होकर शिवपाल यादव ने इनकी वापसी की मांग की है। शिवपाल सिंह यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बताओ अगर अपनी सरकार होती तो हम लोगों को यह दिन न देखना पड़ता। आप लोग जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, यह भी नहीं करना पड़ता।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति, पुलिस ने पूरी की तैयारी

शिवपाल यादव ने कहा कि आप सबको यह बात भलीभांति पता है कि किसकी वजह से सरकार नहीं बनी। हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली थी, फिर भी वो सरकार न बना पाए तो मैं क्या करूं। अगर हमें ही जिम्मेदारी दे देते तो हर मंडल में एक-एक सीट दे देते और एक हेलिकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में 20 हजार वोट बढ़ जाते। सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के मसले पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। यह यूनिवर्सिटी मुलायम सिंह यादव का सपना था और वे इस बर्बाद होते नहीं देख सकते। बता दें कि सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में सुरक्षा की कमान संभाले पूर्व सैनिक कल्याण निगम सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने सोमवार को यूनिवसिर्टी के प्रशासनिक भवन के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का एलान कर दिया था।

करीब 380 पूर्व सैनिक सुरक्षा तथा करीब 200 से अधिक बाढ़ के लिए, 50 से अधिक सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं। एक सितंबर 2022 से नई कंपनी का टेंडर हुआ है, जिसमें 200 प्राइवेट गार्ड लगाए जाएंगे। दो दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक वर्तमान में सेवा प्रदान करने वाली कंपनी सालाना साढ़े 12 करोड़ भुगतान करती है. अब जेम पोर्टल के माध्यम से नई कंपनी निश्चल सुविधा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड प्रयागराज को काम मिला है, जिसको करीब 16 करोड़ सालाना भुगतान किया जाएगा. अभी पूर्व कल्याण निगम सारे 12 करोड़ में सालाना के हिसाब से काम कर रहा था अब सुरक्षाकर्मी घटा दिए गए और पैसा बढ़ा दिया गया. इसका हम कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. करीब 15 सालों से संविदा पर हम लोग नौकरी कर रहे हैं, वह छिन जाएगी और हम फिर से बेरोजगार हो जाएंगे, हम लोगों को परमानेंट करने के बजाय नौकरी से निकालने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार के कानून मंत्री कार्तिक के विभाग में बदलाव, अब बनाया गन्ना उद्योग मंत्री

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …