Breaking News

Ganesh Chaturthi 2022: लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति, पुलिस ने पूरी की तैयारी

  • लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति

  • भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

  • ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी 

यूपी डेस्क: गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए शहर पूरी तरह से तैयार है। इस बार शहर में 116 पंडालों में गणेश विराजमान होंगे। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम को अनुमति दे दी है।

Ganesh Utsav in Lucknow ganesh chaturthi 2022 Preparations welcome Gajanan  market ganesh pandals getting ready | Lucknow Ganesh Chaturthi 2022: लखनऊ  के बाजारों में मची गणेश उत्सव की धूम, बड़ी संख्या में

ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी 

वहीं, गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर को पांच जोन में बांटा गया है। शोभा यात्रा व गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, कमिश्नरेट पुलिस ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि अगर शोभा यात्रा व विसर्जन के दौरान किसी ने भी विघ्न डालने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ganesh chaturthi celebration in lucknow | गणेश चुतर्थी के मौके पर लखनऊ में  यहां होंगे भव्य आयोजन | Patrika News

भारी संख्या में फोर्स तैनात

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि मुख्य विसर्जन स्थल झूले लाल वाटिका पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। विसर्जन स्थल पर कार्यक्रम सकुशल ढ़ंग से निपटाने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी है। इसमें 1 एसीपी, 4 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर, 5 महिला सब इंस्पेक्टर, 50 सिपाही, 25 महिला सिपाही, 2 प्लाटून पीएसी व 1 प्लाटून फ्लड पीएसी है। उनका कहना है कि अभी तक मध्य जोन में 52, पूर्वी जोन में 17, पश्चिमी जोन में 47, दक्षिणी जोन में 20 व उत्तरी जोन में 30 पंडाल लगाए जाएंगे।

Celebration For Ganesh Chaturthi In Lucknow - गणेश चतुर्थी: गिरते रुपये को  संभालेंगे तो कहीं पेट्रोल के बढ़ते दाम थामेंगे बप्पा, ये होंगे आयोजन - Amar  Ujala Hindi News Live

फायर विभाग भी अलर्ट

सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पंडालों की सुरक्षा के चलते घनी आबादी वाले इलाकों में दमकल की गाड़ी खड़ी की गयी है। इसके साथ ही सभी समितियों से कहा गया है कि पंडाल के अंदर बिजली के उपकरणों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। पंडाल के आसपास एक-दो ड्रम पानी, बालू की वाल्टियां व आग बुझाने से संबंधित उपकरण रखें।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …