Breaking News

Uttarakhand IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS-PCS अधिकारियों के ट्रांसफर

  • उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

  • 23 IAS-PCS अधिकारियों के ट्रांसफर

  • सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की दी जिम्मेदारी

नेशनल डेस्क: मंगलवार 30 अगस्त की देर शाम उत्तराखंड शासन ने 23 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में सचिव सचिन कुर्वे भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से विदा हो गए हैं। कुर्वे विभागीय तबादलों को लेकर मंत्री से तनातनी के लिए चर्चाओं में रहे थे।

meenakshi sundaram becomes new education secretary as bureaucracy  reshuffles in uttarakhand - नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, मीनाक्षी सुंदरम नए  शिक्षा सचिव

सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की दी जिम्मेदारी
इस विभाग के बदले शासन ने सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राजस्व विभाग से मुक्त कर दिए गए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने देर शाम तबादला आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, बगौली से कृषि व कृषक कल्याण का प्रभार हटाकर बृजेश संत को दिए गए हैं। संत को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष पद से विदा कर ये जिम्मेदारी डीएम देहरादून सोनिका को दिया गया है। संत खनन महानिदेशक के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का दायित्व भी देखेंगे।

अपर सचिव रणवीर सिंह को सूचना व महानिदेशक सूचना के दायित्व से किया मुक्त
सचिव (प्रभारी) दीपेंद्र चौधरी से राजस्व हटाकर उन्हें शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव रणवीर सिंह को सूचना व महानिदेशक सूचना के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव बंशीधर तिवारी नए सूचना महानिदेशक बनाए गए हैं। उनके बाकी विभाग यथावत रखे गए हैं। विदेश से लौटे सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन, परियोजना प्रबंधक यूईएपी बनाया गया है। सचिव लोक सेवा आयोग से मुक्त कर कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन बनाया गया है। अपर सचिव डॉ. मेहरबान सिंह से खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले व आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति का दायित्व दिया गया है।

Administrative Reshuffle In Uttarakhand News 23 Bureaucrats Including 13 Ias  And Pcs Changed - उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: आईएएस-पीसीएस समेत 23  नौकरशाहों के विभागों में बदलाव ...

आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधक यूईएपी का दायित्व हटाया
अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधक यूईएपी का दायित्व हटा दिया गया है। गिरधारी सिंह रावत को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार भेजा गया है। उनसे युवा कल्याण, खेल, निदेशक, युवा कल्याण का दायित्व हटा दिया गया है। अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर को आपदा प्रबंधन से मुक्त कर युवा कल्याण, खेल निदेशक बनाया गया है। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह खाद्य आपूर्ति व अपर आयुक्त पद से मुक्त कर दिए गए हैं। अपर सचिव चंद्र सिंह धर्मशक्तू से समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन हटा दिया गया है।

उत्तराखंड में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 50 IAS-PCS के तबादले

अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल की मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई
अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल की मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई हो गई है। पीसीएस अरविंद कुमार पांडेय को सचिव मानवाधिकार आयोग बनाया गया है। कृष्ण कुमार मिश्र अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी के पद से विदा कर दिए गए हैं। अब यह जिम्मेदारी पीसीएस श्याम सिंह राणा संभालेंगे। उन्हें रोडवेज के जीएम पद से मुक्त किया गया है। डॉ. शिव कुमार को डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया है। मनीष बिष्ट को चंपावत से तबादला कर ऊधमसिंह नगर के उप जिलाधिकारी व सिडकुल पंतनगर का क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर भेजा गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …