Breaking News

Ganga Dussehra 2022: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, मांगी समृद्धि

  • आज गुरुवार को गंगा दशहरा

  • प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  • श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

यूपी डेस्क: आज गुरुवार को गंगा दशहरा है। पौराणिक मान्यता के अनुरूप जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में स्नान करते हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और स्नान करने के बाद पूजन किया।

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की देखी भारी भीड़
गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट सहित अन्य सभी प्रमुख घाटों पर देर रात से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। गंगा तट पर पुण्य की कामना से श्रद्धालु स्नान-दान और पूजन करते नजर आए।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए घाटों पर पुलिस बल तैनात
त्रिवेणी संगम सहित रामघाट दारागंज वह वीआईपी घाट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते नजर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए घाटों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। गंगा दशहरे के पावन पर्व पर प्रयागराज सहित आसपास के राज्यों से भी लोगों ने आकर के गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

इस दिन धरती पर आई थीं मां गंगा
पुराणों के अनुसार भगीरथी की तपस्या के बाद जब गंगा माता जिस तिथि धरती पर आई थीं वह तिथि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी थी। गंगा माता के धरती पर अवतरण के दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है। इस दिन गंगा नदी में खड़े होकर जो गंगा स्तोत्र पढ़ता है। वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …