Breaking News

PUBG बैन के बाद भी फोन में कैसे है मौजूद ?

  • बैन के बाद भी कैसे भारत में मौजूद है pubg गेम

  • बच्चों के लिए नुकसानदायक है पबजी गेम

  • क्या है pubg गेम में

PUBG Game: पबजी सालों में पूरी दुनिया पर अपना कब्जा जमा लिया। इस गेम का नाम (PUBG Player Unknown Battle Ground) है। इस गेम पर हिंसा भड़काने, बच्चों में आक्रामकता बढ़ाने, हिंसक सामग्री दिखाने के चलते आलोचना की गई, लेकिन इससे गेम की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। बावजूद इसके भारत में भीषण गेम को देश में पूरी तरह बैन कर दिया गया था लेकिन कई महीनों तक बैन के बाद अब यह गेम वापस से भारतीय मोबाइल फ़ोन में नज़र आ रहा है।

भारत में PUBG की आलोचना का प्रमुख कारण इसका चीन की कंपनी टेनसेंट (Tencent) से जुड़े होने के चलते थे। भारत द्वारा बड़ी संख्या में चीनी मोबाइल एप्स को बैन कर दिया गया था, जिसमें एक pubg भी शामिल था। आपको बता दें कि मोबाइल प्लेस्टोरे में मुफ्त में उपलब्ध यह गेम दुनियाभर में लोकप्रिय है। इसे अबतक के सबसे सफलतम वीडियो गेम की सूची में शीर्ष का खिताब दिया गया हैं। पबजी की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके बैन के बाद भी भारत में पबजी की प्रसिद्धि को तनिक भी आंच नहीं आई, और गेम के वापस लौटने पर इसे लोगों द्वारा वापस से हाथों-हाथ लिया गया।

पूर्व में मौजूद PUBG गेम से चीनी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड का नाम जुड़ा होने के चलते इसे भारत में बैन कर दिया गया था। कई महीनों तक भारत में गेम के बैन रहने के बाद इसे नए कलेवर में वापस से भारतीय बाज़ार में लांच किया गया।  pubg को अब नए कलेवर के रूप में BGMI (Battle Ground Mobile India) के नाम से जाना जाता है तथा इसी नाम से यह गेम गूगल प्लेस्टोर और एप्पल आई-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

 pubg को भले ही bgmi के रूप में प्रदर्शित करते हुए नया नज़रिया देने की कोशिश की गई है लेकिन आज भी सभी इस मोबाइल गेम को pubg के ही नाम से जानते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है समान गेमप्ले, यानी pubg और bgmi के गेमप्ले में कोई भी अंतर नहीं है।

Player Unknown Battlegrounds (PUBG) एक टीम प्रतियोगिता शैली का गेम है, जिसमें 100 खिलाड़ी मशीनगनों और असॉल्ट राइफलों के साथ एक दूसरे का सामना करते हुए गोलियां बरसाते हैं तथा जो भी टीम या शख्स अंत तक जीवित रहता है वह गेम का विजेता कहलाता है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …