Breaking News

एक्टिव मोड में NIA , पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में गैंगस्टर्स पर मारा छापा

  • एक्टिव मोड में एनआईए

  • यूपी, पंजाब समेत 40 से ज्यादा जगहों पर मारी रेड

  • 12 सितंबर को भी मारी थी रेड

  • निशाने पर लॉरेंस विश्नोई ,नरेश सेठी जैसे गैंगस्टर

नेशनल डेस्क–   नेशनल इन्वेस्टिकेशन एजेंसी यानी एनआईए (NIA) बीते कई दिनों से एक्टिव मोड में नजर आ रही है। एक बार फिर एन आईए ने बड़ी कार्ऱवाई को अंजाम दिया।आज गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एआईए ने यूपी (up),पंजाब(Punjab) हरियाणा(Haryana) और राजस्थान (rajsthan) के लगभग 40 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की गई है ।यह छापेमारी भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों(Terrorists), गैंगस्टरों(Gangsters) और ड्रग तस्करों (Drug traffickers) के बीच के गठजोड़ को खत्म करने के लिए की गई।

 

ये भी पढ़े सीएम योगी का देवरिया और गोरखपुर दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

तड़के 4 बजे नरेश सेठी के ठिकाने पर NIA

ये कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) , नीरज बवाना(Neeraj Bawana) और गैंगस्टर नरेश सेठी (Naresh sethi) समेत कई गैंग से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों (Bases) पर ये कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि एआईए की टीम सुबह 4 बजे स्थानीय पुलिस (police)के साथ गैंगस्टर नरेश सेठी के झज्जर (Jhajjar) स्थित ठिकाने पर पहुंची। इस दौरान सेठी के आवास , बैंक डिटेल (Bank Details )और अवैध संपत्ति की जांच की जा रही है ।उसके परिवार से भी लगातार पूछताछ की जा रही है । बता दें कि  गैंगस्टर सेठी हत्या, फिरौती समेत अन्य कई संगीन मामलों में शामिल रहा है. वह अभी तिहाड़ जेल(Tihar Jail) में बंद है. सेठी के अलावा बठिंडा के गांव जंडियां में एनआईए ने छापेमारी की है। यहां जग्गा जंडिया के घर पर रेड डाली गई।

12 सितंबर को भी मारी थी रेड

इससे पहले भी बीते दिन एआईए ने 12 सितंबर को पंजाब सहित कई राज्यों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी(raid  की थी ।26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए थे. इन मामलों में एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद ये छापेमारी की थी.

ये भी पढ़े –दिवाली पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को CM Yogi का तोहफा

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …