Breaking News

UP News: हस्तिनापुर क्षेत्र में गंगा पार कर रही नाव डूबी, 2 दर्जन लोग थे सवार, कई लोग लापता

  • हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर बड़ा हादसा

  • गंगा पार कर रही नाव डूबी

  • नाव में दो दर्जन लोग थे सवार

यूपी डेस्क: आज मेरठ जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, गंगा पार कर रही नाव डूब गई। इस नाव में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। वहीं, कुछ लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कई लोग अभी लापता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं है। वहीं गंगा में हुए हादसे की खबर से शासन-प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।

jagran

 गंगा पार करते समय हुआ हादसा

हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 2 दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई।

10 लोग तैरकर बाहर आए, 5 से 6 लोग अभी लापता | 5 people feared drowning, 10  people came out of the Ganges by swimming - Dainik Bhaskar

वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन कई लोग गंगा में डूब गए। उधर, मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। अभी स्थानीय पुलिस ही लोगों की मदद से गंगा में डूबे लोगों की तलाश कर रही है।

Boat With Many People Drowned In Ganga In Hastinapur Of Meerut, Search Is  On – हस्तिनापुर में बड़ा हादसा: अचानक गंगा में समा गई नाव, दर्जनों लोग  डूबे, लापता लोगों की तलाश

मुख्यमंत्री ने नाव हादसे का लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नाव हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …