Breaking News

Girl Fashion Tips: स्टाइलिस्ट दिखने के लिए महिलाएं फॉलो करें ये फैशन टिप्स

  • स्टाइलिस्ट दिखने के लिए महिलाओं का फैशन

  • वाइब्रेंट कलर के कपड़े पहनें 

  • स्किनी जींस को कहें No

Girl Fashion Tips: महिलाएं ड्रेसेज को लेकर काफी चूजी होती हैं। ऐसे में बात जब लड़कियों की ड्रेस सिलेक्शन की आती हैं तो उन्हें स्टाइलिस्ट दिखने के लिए काफी सोचना पड़ जाता है। ऐसे में अगर पतली हैं तो यहां आपको कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसे फॉलो करें आप स्टाइलिस्ट दिख सकती हैं। अगर आप पतली है तो टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। टाइट कपड़े आप इग्नोर कर सकती हैं। ऐसे में बॉडीकॉन या टाइट ड्रेसेस आपको और भी ज्यादा पतला दिखाती हैं। इसलिए आप ऐसी ड्रेस को चुनने से बचें, बॉडीकॉन की जगह आपको अपने ऊपर फ्लेयर ड्रेस को स्टाइल करना चाहिए।

दरअसल स्किनी और टाइट जींस आपको पहनने से आपके पैर और थाइज और भी ज्यादा पतली दिखती हैं। इसलिए अगर आप पतली हैं तो स्किनी जींस की जगह बूट कट, मॉम या लूज जींस को स्टाइल करें। साथ ही आपके लिए लूज जींस के साथ क्रॉप टॉप स्टाइल करना या टी-शर्ट स्टाइल करना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

दरअसल अगर आप पतली हैं तो मिड वेस्ट बेल्ट को पहनना अवॉइड करें क्योंकि मिड वेस्ट बेल्ट पहनने से कमर और ज्यादा पतली दिखती हैं इसलिए अपनी जींस या ड्रेस के साथ कभी भी कमर से ऊपर बेल्ट ना लगाएं। दरअसल पतली महिलाओं के लिए लो वेस्ट बेल्ट सबसे बेहतर होती है, यह जींस को होल्ड करने के साथ आपके लुक को भी और बेहतर बनाती है।

अगर आप लंबी और पतली दोनों है तो आप हाई हील्स को पहनना पूरी तरह से अवॉइड करें। दरअसल हाई हील्स के कारण पतली महिलाएं देखने में और भी ज्यादा लंबी लगती हैं, ऐसे में आपको कम हील्स और फ्लैट सैंडल्स के साथ ड्रेस को स्टाइल करना चाहिए।

स्ट्राइप कुर्ती और लेगिंग्स को करें अवॉइड

अगर आप पतली हैं और वर्टिकल स्ट्राइप की कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसा करने से बचें, इसे पहनना अवॉइड करें। दरअसल चाहें वो स्ट्राइप पैंट हो या कुर्ती दोनों ही आपको पतला दिखाते हैं। इसलिए आप स्ट्राइप कुर्तियों की जगह प्लेन कुर्ता या फ्लेयर कुर्तियों को पहनना शुरू करें। इसके अलावा अगर आप पतली हैं तो ऐसे में कुर्ती के साथ आपको लेगिंग की जगह प्लाजो या शरारा स्टाइल करना चाहिए। दरअसल ऐसा करने से प्लाजो या शरारा आपके पैर के पतलेपन को हाइड कर देगा। इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए दरअसल आप इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर स्टाइलिस्ट दिख सकती हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

Skin Care Tips: इन 4 घरेलू उपायों से पाएं पार्लर जैसी निखार

स्किन की सभी समस्याओं का हल है बेसन खूबसूरत स्किन के लिए आजमाएं बेसन के …