ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की
गुंटूर एक्सप्रेस से उतरते वक्त फिसली
प्लेटफार्म तोड़कर निकाला बाहर
घायल लड़की अस्पताल में भर्ती
आंध्रप्रदेश डेस्क:- आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से दिल दहला दाने वाली घटना सामने आई है। यहां दुव्वाडा स्टेशन पर जब एक कॉलेज स्टूडेंट गुंटुर एक्सप्रेस ट्रेन उतर रही खी उसी दौरान लड़की ट्रेन प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। लड़की को गिरते देखकर लोगों ने ट्रेन रुकवाई। इसके बाद प्लेटफॉर्म तोड़कर लड़की को बाहर निकाला गया।
A student was slipped while deboarding Guntur-Raigad express train and got #Stuck in between the train and the platform, at #Duvvada rly stn. Appreciable job by #RailwayPolice ,rescued the girl safely and shifted to the nearby hospital. @GMSRailway@ysjagan @gmscrailway pic.twitter.com/rvBTZB0yy1
— Azmath Jaffery (@JafferyAzmath) December 7, 2022
ये भी पढ़ें:-MCD ELECTION:ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने जीती बाजी , आप ने बनाया था प्रत्याशी
दर्द से कराहती रही लड़की
लड़की जब ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी थी, तब वह दर्द से कराह रही थी। उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।इस काम के लिए GRP, RPF और रेलवे के इंजीनियर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रेन में फंसा हुआ बैग निकालकर लड़की को थोड़ी राहत दी। उसके बाद प्लेटफॉर्म के किनारे तोड़कर उसे बाहर निकाला। इस हादसे में लड़की को कुछ चोटें भी आई थीं, इसलिए उसे पास के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।
अन्नावरम की रहने वाली है छात्रा
बता दें कि 23 साल की शशिकला अन्नावरम की रहने वाली है। वह इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है और रोजाना ट्रेन से ही विशाखापट्टनम अपने कॉलेज जाती है। आज भी वह कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन फिर ये हादसा हो गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।
कई बार मामले आए सामने
ये कोई पहला मामला नहीं है। कई बार इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। एक महिला यात्री ट्रेन से गिर गई। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। जिसे आरपीएफ और जीआरपीएफ जवानों ने लोगों की मदद से बचाया। महिला के ट्रेन से गिरने और जवानों द्वारा उसे बचाए जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पंजाब के जालंधर में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता एक यात्री बाल-बाल बच गया। जल्दबाजी के चक्कर में उसका पांव पायदान के बीच आ गए। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुलिस मौजूद थी। सब इंस्पेक्टर ने उसे गिरते देख लिया, जिसके बाद उसे तुरंत बाहर निकाला गया। भागलपुर में शॉर्टकट और जल्दबाजी के चक्कर में एक शख्स की जान पर बन आई। एक शख्स खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकल रहा था, तभी वो चल पड़ी। ट्रेन के नीचे लेटकर उसने अपनी जान बचाई। पटरी पर ट्रेन के नीचे लेटे एक शख्स का वीडियो सामने आया है।
ये भी पढ़ें:-ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा सुनाई गई