Breaking News

समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप की तरह काम कर रही है सरकार: पीयूष गोयल

  • गोयल राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के वितरण समारोह को किया संबोधित

  • 41 स्टार्टअप इकाइयों, दो इंकुबेटर और एक एसीलरेटर को दिए गए पुरस्कार

  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को दिया बधाई

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार निरंतर नई-नई तथा अच्छी सोच के साथ देश भर में कार्यप्रणालियों और काम की प्रक्रियाओं की दक्षता, प्रभावशीलता, उत्पादकता में सुधार और उनकी पारदर्शिता बढ़ाने पर लगातार ध्यान दे रही है और इसके लिए एक स्टार्टअप की तरह काम कर रही है। गोयल राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 41 स्टार्टअप इकाइयों, दो इंकुबेटर और एक एसीलरेटर को ये पुरस्कार प्रदान किए।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, लोगों की उमड़ी भीड़

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि यह पुरस्कार उन्हें नए-नए क्षेत्रों में काम करने को प्रोत्साहित करेगा। गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्रालयों का भी प्रभार है। उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के समक्ष चुनौतियों के समाधान के लिए नव-प्रवर्तनकारी विचारों के सृजनकर्ता और उनके पालन-पोषणकर्ता की भूमिका निभा रहे है। मोदी के नेतृत्व में भारत में कोने-कोने में स्टार्टअप अभियान जड़ पकड़ चुका है।

उन्होंने इसी संदर्भ में 2015 में मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन का उल्लेख किया। गोयल ने कहा कि 4जी और 5जी नेटवर्क तथा गावों तक ब्राड बैंड लाइनों के विस्तार से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में तेजी आई है क्योंकि यह तंत्र उच्च प्रौद्योगिकी पर आश्रित है। समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने इस बात का उल्लेख किया कि आज कैसे सरकार वित्तपोषण और संरक्षण तथा अन्य तरीको से देश के स्टार्टअप को सहायता और सहायता प्रदान कर रही है।

पुरस्कार निर्णायक मंडल के अध्यक्ष संजीव बिखचंदानी ने स्टार्टअप इंडिया, डीपीआईआईटी के योगदान को बधाई दी और स्टार्टअप को बढ़ावा देने में सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ‘नेशनल स्टार्टअप अवार्ड्स 2022 रिपोर्ट’ भी जारी की गई। रिपोर्ट पिछले राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 विजेताओं को प्रदान की गई। इस रिपोर्ट में सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।

समारोह में एमएएआरजी (मार्ग) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया जो मार्गदर्शन, परामर्श, असिस्टेंस सहायता, रेजिलिएंस शक्ति और ग्रोथ वृद्धि का मंच बताया गया है। इस मंच की कल्पना सभी क्षेत्रों, चरणों और कार्यों में स्टार्टअप्स और उद्यमियों के बीच परामर्श की सुविधा के लिए की गई है। वर्तमान में मार्ग प्लेटफॉर्म पर 600 से अधिक सलाहकार और 800 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं। पोर्टल अब स्टार्टअप्स के साथ मेंटर्स के लाइव मैचमेकिंग की अनुमति देगा, स्टार्टअप को मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद करेगा जो उन्हें भारत और विश्व स्तर पर बढ़ने और उनके प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें:-AAP का LG आवास तक पैदल मार्च,CM बोले- ‘उपराज्यपाल फैसला लेने के लिए स्वतंत्र नहीं’

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …