Breaking News

Gujarat Assembly Election 2022 Live: गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट, पत्नी और बेटे रहे साथ

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

  • 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर होगी वोटिंग

  • 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ डाला वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा में मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है। इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी भी अपना वोट डाल चुके हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है।

बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने डाला वोट
अहमदाबाद में वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला है।

बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वडोदरा के मेयर और बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में वोट डाला। आपको बता दें कि सोमवार को 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

दूसरे चरण में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …