गुजरात चुनाव को लेकर एक्टिव बीजेपी
बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा से की गृहमंत्री ने मुलाकात
अमित शाह पहुंचे गुजरात
रविंद्र जडेजा भी मौके पर मौजूद
गुजरात डेस्क:- विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah)आज गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात(gujrat) पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (ravindra jadeja)ने जामनगर हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत किया। इस दौरान रवींद्र जडेजा की पत्नी पत्नी रीवाबा (ribaba)ने भी अमित शाह से मुलाकात की। बता दें कि भाजपा ने इस बार रीवाबा को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस देगी सुप्रीम कोर्ट में आवेदन. क्यों किया गया समय से पहले राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा
रीवाबा जामनगर से है प्रत्याशी
भाजपा ने रीवाबा को जामनगर उत्तर सीट से अपना प्रत्याशी(candidate) बनाया है। बता दें कि रिवाबा ने तीन साल पहले बीजेपी ज्वाइन की थी। 2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से विवाह करने वाली रिवाबा मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली हैं। रिवाबा का जन्म राजकोट में हुआ है। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी(hardev sinigh solanki) उद्योगपति है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की रही हैं छात्रा
रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह करणी सेना से भी जुड़ी हैं। रिवाबा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। वह कांग्रेस के नेता हरी सिंह सोलंकी की भतीजी हैं। उन्हें गुजराती खाना पसंद है। रिवाबा की मां प्रफुल्ल बा सोलंकी (Mother Prafulla Ba Solanki)रेलवे में काम करती थीं।
2 चरणों में होने हैं चुनाव
बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल करीब 182 विधानसभा सीटें हैं।राज्य में गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. बीजेपी ने चुनाव में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में हैं. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा।राज्य में पहले चरण में 89 जबकि बाकी के 93 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा। गुजरात में कुल करीब 4.91 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।अमित शाह ने पहले ही घोषणा कर दी है कि, गुजरात में अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल(bhupendra patel) ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें:-बिना बताए घर से गई बेटी .. पिता ने ले ली जान , पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार