Breaking News
गुप्त नवरात्रि 2022 : आषाढ माह में इस तिथि को शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि ,जानिए घटस्थापना का मुहूर्त और तिथियां
गुप्त नवरात्रि 2022 : आषाढ माह में इस तिथि को शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि ,जानिए घटस्थापना का मुहूर्त और तिथियां

गुप्त नवरात्रि 2022 : आषाढ माह में इस तिथि को शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि ,जानिए घटस्थापना का मुहूर्त और तिथियां

  • 30 जून से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि 2022

  • 9 जुलाई को समाप्त होगी गुप्‍त नवरात्र की पूजा 

  • मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चन

धर्म डेस्‍क:  हिंदू धर्म में नवरात्रि खास महत्व रखता है. साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती हैं। दो पौष और चैत्र माह में पड़ने वाले नवरात्रि,और नवरात्रि आषाढ़ और अश्विन माह में मनाई जाती हैं। आषाढ़ और अश्विन माह के नवरात्रि गुप्त नवरात्रि होते हैं। ऐसा कहते है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना भी की जाती है।

इस नवरात्रि में तंत्र विद्या का बहुत ही खास महत्व बताया गया है, इसलिए हर कोई ये पर्व नहीं मनाता। आषाढ़ माह की प्रतिपदा तिथि से नौ दिन तक गुप्त यह नवरात्रि मनाई जाती हैं। आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि की तिथियां, घटस्थापना और शुभ मुहूर्त के बारे में-

गुप्त नवरात्रि 2022 तिथि

हर साल आषाढ़ माह की प्रतिपदा तिथि से गुप्त-नवरात्रि मनाए जाते हैं. इस बार गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 30 जून से हो रही है. जो कि 9 जुलाई को समाप्त होगी.

यह भी पढ़े : फेंगशुई के इन असरदार उपायों को करके भगाए परेशानियों को दूर

गुप्त नवरात्रि 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त-

आषाढ़ माह में प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 जून, सुबह 8 बजकर 22 मिनट में होगी और तिथि का समापन 30 जून सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगी।

इस दिन अभिजीत मुहूर्त 30 जून दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक है.  घटस्थापना का मुहूर्त 30 जून सुबह 5 बजकर 48 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक है।

इस दिन होगी इन  10 महाविद्याओं की पूजा

आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ-साथ 10 महाविद्याओं की पूजा की भी परंपरा है। जानें इन 10 विद्याओं के बारे में.

मां काली
मां तारा
मां त्रिपुर सुंदरी
मां भुवनेश्वरी
मां छिन्नमस्ता
मां त्रिपुर भैरवी
मां धूमावती
मां बगलामुखी
मां मातंगी
मां कमला

जानें नवरात्रि की तिथियां

प्रतिपदा तिथि – घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा

द्वितीया तिथि – मां ब्रह्मचारिणी पूजा

तृतीया तिथि – मां चंद्रघंटा की पूजा

चतुर्थी तिथि – मां कूष्मांडा की पूजा

पंचमी तिथि – मां स्कंदमाता की पूजा

षष्ठी तिथि – मां कात्यायनी की पूजा

सप्तमी तिथि – मां कालरात्रि की पूजा

अष्टमी तिथि – मां महागौरी की पूजा

नवमी तिथि – मां सिद्धिदात्री की पूजा

दशवां दिन- नवरात्रि का पारण

 

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …