पीएम narendramodi.in का ट्विटर हैक
हैकर ने बिटक्वॉइन में मांगा donation
Twitter ने कि अकाउंट हैक होने की पुष्टि
नेशनल डेस्क: PM MODI सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। खास तौर पर Twitter पर PM काफी एक्टिव है। Twitter पर नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट के अकाउंट narendramodi.in को हैक कर लिया गया है। Hacker ने COVID-19 रिलीफ फंड में दान करने के लिए बिटक्वॉइन की मांग की है। पीएम के अकाउंट से ट्वीट करने के बाद ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिए गया।
Hacker ने प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर लिखा,मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए PM रिलीफ फंड में donate करें।” यह ट्वीट करके Hacker ने दान बिटक्वॉइन पर करने के लिए कहा। रात करीब तीन बजे पीएम के अकाउंट से 4 ट्वीट किए गए।
एक और ट्वीट करके हैकर ने लिखा,” यह अकाउंट जॉन विक [email protected] ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।” इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया।
Twitter ने कि अकाउंट हैक होने की पुष्टि
PM MODI की hack हुई इस वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। Account hack होने की घटना ऐसे समय पर सामने आई है। जब जुलाई महीने में कई लोगो के अकाउंट हैक हुए है। जिसमें वॉरेन जेफ, बराक ओबामा, बेजॉस, जो बिडेन, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स और एलॉन मस्क समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों के टि्वटर अकाउंट को हैक कर छेड़छाड़ की गई थी। इन लोगों के ट्विटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े पोस्ट किए गए थे।
PM के निजी वेबसाइट के Twitter account के हैक होने की गुरुवार को ट्वीटर ने पुष्टि करते हुए कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट के एक खाते को कई ट्वीट्स के साथ हैक किया गया।”
ट्विटर अकाउंट हैक मामले पर ट्विटर का कहना है, की उसे PM की Website के अकाउंट की activity की जानकारी है और उसने खाते को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। इस पर ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, ‘हम स्थिति की सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं। इस समय, हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।’
Account hack करने वाले हैकर ग्रुप का नाम जॉन विक है। 30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा करते हुए कहा था, जॉन विक ग्रुप ने Paytm मॉल का डाटा चोरी किया है। बता दें, Paytm Mall Unicorn Paytm’s E-Commerce Company है। फर्म ने दावा किया था, हैकर ग्रुप ने फिरौती की मांग की थी। हालांकि पेटीएम दावों को खारिज करते हुए जांच के दौरान डेटा में सेंधमारी होने की बात नकारी थी।।
Read More Stories
- SSR Case live: एक शख्स की हुई गिरफ्तारी, NCB की टीम ने किया यह बड़ा खुलासा
- पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का अधिकारी शहीद, भारतीय जवानों ने दिखाई पाक को उसकी औकात
- संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल, सरकार ने जारी किया नया फरमान