निर्मली कुंडी चौराहे के पास मिले हैंड ग्रेनेड
सेना ने सभी हैंड ग्रेनेड को किया नष्ट
इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
यूपी: रामनगरी अयोध्या में दर्जन भर से ज्यादा हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। डोगरा कंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के निर्मली कुंड चौराहे के नजदीक एक नाले के पास हैंड ग्रेनेड पड़े हुए मिले। एक स्थानीय युवक की जानकारी पर जब यहां मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम पहुंची तो उसे कुछ ही दूरी के भीतर पेड़ों और झाड़ियों के बीच 18 हैंड ग्रेनेड पड़े हुए मिले। हालांकि गनीमत यह थी कि इन सारे ग्रेनेड से पिन निकले हुए थे। मिले हुए सभी 18 हैंड ग्रेनेड नष्ट कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में हार के बाद मायावती का ट्वीट, कार्यकर्ताओं को 2024 की तैयारी में जुटने के दिए निर्देश
छावनी क्षेत्र में 18 हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके में निगरानी और भी सख्त कर दी गई है। यह विस्फोटक शनिवार को सेना के फायरिंग रेंज से कुछ ही दूरी पर निर्मलीकुंड में सड़क किनारे झाड़ियों में मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में लिया। रविवार को सेना ने अपने विशेषज्ञों की मदद से इन्हें नष्ट कराया। इन ग्रेनेड में न तो फ्यूज थे और न ही पिन मिली है। इससे दावा किया जा रहा है कि यह हैंड ग्रेनेड सैन्य अभ्यास के दौरान दगे नहीं और वहीं पड़े रह गए। यह जांच का विषय है, कि ग्रेनेड फायरिंग एवं माझा रेंज से दो से ढाई किलोमीटर दूर निर्मलीकुंड तक कैसे पहुंचे।
मिलिट्री इंटेलिजेंस की मानें तो पाए गए हैंड ग्रेनेड को रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास नष्ट कर दिया गया है। इस बारे में अयोध्या पुलिस को भी जानकारी दी गई। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे कहते हैं कि उनके पास इस तरह के हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना डोगरा रेजिमेंटल सेंटर द्वारा एक पत्र के माध्यम से कैंट थाने में दी गई है। वहीं हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।