Breaking News

प्रयागराज में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में अगल से की गई वार्ड की व्यवस्था

  • प्रयागराज में डेंगू ने फिर पसारे पैर

  • डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

  • अस्पतालों में शुरू हुई अलग वार्ड की व्यवस्था

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। दूसरी ओर संक्रामक बीमारियों ने भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। अब संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू के मामले भी तेजी से सामने आने शुरू हो गए। अब तक संगम नगरी में एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 9 मामले सामने आये हैं। सीएमओ के मुताबिक डेंगू की चुनौती से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। सीएमओ के मुताबिक तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में 35 बेड, मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल काल्विन में 25 बेड और एसआरएन अस्पताल में 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

प्रयागराज जिले के बीस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए हैं। उनके मुताबिक इसके साथ ही दवाइयों का भी प्रबंध किया गया है। सीएमओ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें फागिंग और दवाइयों का छिड़काव कर रही है। प्रयागराज में डेंगू की दस्तक के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है। डेंगू के मरीज बढ़ने पर सबसे ज्यादा प्लेटलेट्स कमी की बात सामने आती है। इसको लेकर प्रयागराज के सीएमओ के मुताबिक डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने की समस्या आती है। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने 16 IAS अधिकारियों का किया तबादला, ACS अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाया

 

डेंगू से निपटने के लिए दवाइयों का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक को तैयार रहने को कहा गया है।‌ सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि डेंगू का एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोग अपने आस पास पानी जमा न होने दें। इसके साथ ही घर में कूलर,टायर और गमले में पानी जमा न होने दें। अगर में कहीं पानी जमा है तो केरोसीन तेल डाल दें। ताकि मच्छर के लार्वा न पनपने डॉक्टर शारदा चौधरी कहना है कि पाएं।

प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल की सीएमएस डॉ शारदा चौधरी का कहना है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार डेंगू वार्ड का गठन कर दिया गया है। पूरे अस्पताल परिसर में तीन अलग-अलग जगह वार्ड बनाए गए हैं। आज की तारीख तक 4 मरीज डेंगू वार्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि तीन की रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमएस शारदा चौधरी का कहना है कि सभी मरीजों का बेहद खास तरीके से ख्याल रखा जा रहा है हर वार्ड में कि हर बेड पर मछरदानी लगाई गई है। साथ ही साथ दिन भर में कई बार डॉक्टर निरीक्षण पर भी जाते रहते हैं। उधर सुल्तानपुर से आया एक मरीज भर्ती है उनके परिजनों का कहना है कि मरीज को देखने के लिए अस्पताल प्रशासन का अच्छा सहयोग मिल रहा है। प्रयागराज के सोराव इलाके से आया एक मरीज भी डेंगू की चपेट में है। मरीज के परिजनों का कहना है कि 3 दिन पहले ही तबीयत खराब हुई है। जिसके बाद ब्लड जांच कराया गया जिसमें मरीज की प्लेटलेट काफी कम आयी और अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

गौरतलब है कि प्रयागराज में आई बाढ़ के बाद अब जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। जलस्तर कम होने से कई तरह की बीमारियां भी पनपती हैं और इसी को लेकर के सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि अधिकारी डेंगू जैसी बीमारी को लेकर के अपने ज़िलों में सावधानी बरतें। प्रयागराज में अधिकारी लगातार बैठक भी कर रहे हैं। सीएमओ ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में बेड आरक्षित हो साथ ही हर मरीज का अच्छे से इलाज हो।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर में ग्रामीणों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, हादसे में दो की मौत और कई लोग लापता

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …