Breaking News

Helicopter Crash: अरूणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

  • अरूणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश

  • हादसे में एक पायलट की मौत

  • सेना ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश

नेशनल डेस्क: अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घायल पायलट को रेस्क्यू कर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा अरूणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुआ है।

Cheetah Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1  पायलट की मौत, 1 घायल

नियमित उड़ान के लिए निकला था हेलीकॉप्टर
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान के लिए निकला था। करीब 10 बजे ये हवा में क्रैश कर गया। हादसे की खबर मिलते ही सेना की बचाव टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया। मगर लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव को बचाया न जा सका। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के पीछे किसी तकनीकी खराबी को वजह माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस पर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में LOC के पास आर्मी का हेलिकाप्टर क्रैश, मौसम की  खराबी हो सकती है वजह

सेना ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
सेना ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद ही हादसे की वजहों का पता चल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एएस वालिया के हवाले से बताया गया कि है चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की घटना चीन सीमा के पास हुई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरा पायलट अस्पताल में इलाजरत है।

जम्मू-कश्मीरः गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों  में से एक की मौत, एक की हालत गंभीर | TV9 Bharatvarsh

दरअसल, इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में हिमाचल प्रदेश में एक और चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा था। इस हेलीकॉप्टर ने ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरी थी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का निधन हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …