कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने सुरक्षित रख लिया था निर्णय
अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था पूरा मामला
नेशनल डेस्क: बहुचर्चित कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में आज यानी 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धुलिया की पीठ ने 10 दिनों तक मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत के फैसले से आज तय हो जाएगा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन जारी रहेगी या नहीं।
कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ 23 याचिकाएं की गई हैं दाखिल
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब विवाद के मुद्दे पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ 23 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इन्हें मार्च में ही दाखिल किया गया था।
15 मार्च को हिजाब पहनने की मांग याचिका को किया था खारिज
दरअसल, 15 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुस्लिम छात्राओं की तरफ से क्लास में हिजाब पहनने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने अपने पुराने आदेश को जारी रखते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम की जरूरी प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं है। हाईकोर्ट के इसी फैसले को चुनौती देते हुए कुछ मुस्लिम लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई हो रही है।
अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ ये पूरा मामला
ये मामला अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ, जब एक पीयू कॉलेज की कुछ छात्राओं ने हिजाब पहनने की मांग शुरू की। इसके बाद मामला दब गया, लेकिन 31 दिसंबर 2021 को उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आई 6 छात्राओं को क्लास में आने से रोक दिया गया, जिसके बाद कॉलेज के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया और मामला सुर्खियों में आया।
इसी दिन मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। इसके बाद ये मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया, जिसके बाद से ही मामला शांत हो गया था। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की, जिस पर सुनवाई शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर 2022 को हिजाब मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 10 दिन इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली, जिसके बाद अब फैसले का इंतजार है।