Breaking News

UP News: सीएम योगी बाढ़ प्रभावित जिलों का करेंगे दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर देंगे राहत सामग्री

  • बाढ़ से यूपी के कई जिले बेहाल

  • सीएम योगी बाढ़ प्रभावित जिलों का करेंगे दौरा

  • बाढ़ राहत शिविरों का करेंगे निरीक्षण

यूपी डेस्क: कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कई जगहों पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदत उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीडितों के लिए बाढ़ राहत कैम्प का निरीक्षण करने और राहत सामग्री वितरण करने के लिए कई जिलों के दौरे पर रहेंगें। सीएम योगी गुरुवार और शुक्रवार को बस्ती और गोरखपुर मंडल के जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे। जहां सीएम योगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बने बाढ़ राहत कैम्प का निरीक्षण करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत समाग्री का वितरण करेंगें।

यह भी पढ़ें: Hijab Case: कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानें कब से शुरू हुआ था ये विवाद

पिछले कुछ दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले राप्ती, रोहिन, घाघरा आदि नदियों के बाढ़ से प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बाढ़ प्रभावितों की सहायता और उन तक राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए न केवल निर्देश दिए गए हैं, बल्कि प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी सीएम खुद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर व बस्ती मंडल के बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आएंगे। बस्ती मंडल के तीनों जिलों सिद्धार्थनगर, बस्ती व संतकबीर नगर में गुरुवार को जबकि गोरखपुर जिले में गुरुवार एवं शुक्रवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे एवं बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें साथ खड़ा होने का आत्मविश्वास देंगे।

बता दें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को दौरा करने की हिदायत देने के साथ सीएम योगी खुद भी जनता के बीच हैं। इससे पहले बुधवार को सीएम योगी ने बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जनपदों में हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक भी पीड़ित राहत सामग्री और शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पूरे बिहार में जदयू करेगी प्रदर्शन, आज से आरक्षण विरोधी भजापा का पोल खोल कार्यक्रम

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …