Breaking News

Hijab Case: कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानें कब से शुरू हुआ था ये विवाद

  • कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

  • 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने सुरक्षित रख लिया था निर्णय 

  • अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था पूरा मामला

नेशनल डेस्क: बहुचर्चित कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में आज यानी 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धुलिया की पीठ ने 10 दिनों तक मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत के फैसले से आज तय हो जाएगा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन जारी रहेगी या नहीं।

Karnataka hijab row: HC asks students to maintain peace, will continue to  hear case on Wednesday

कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ 23 याचिकाएं की गई हैं दाखिल

सुप्रीम कोर्ट में हिजाब विवाद के मुद्दे पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले खिलाफ 23 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इन्हें मार्च में ही दाखिल किया गया था।

In unprecedented step, Supreme Court Collegium reveals names of members who  objected to CJI's “circulation” method for appointing judges

15 मार्च को हिजाब पहनने की मांग याचिका को किया था खारिज

दरअसल, 15 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुस्लिम छात्राओं की तरफ से क्लास में हिजाब पहनने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने अपने पुराने आदेश को जारी रखते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम की जरूरी प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं है। हाईकोर्ट के इसी फैसले को चुनौती देते हुए कुछ मुस्लिम लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई हो रही है।

Supreme Court reserves order on pleas against Karnataka High Court's hijab  ban order | Deccan Herald

अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ ये पूरा मामला

ये मामला अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ, जब एक पीयू कॉलेज की कुछ छात्राओं ने हिजाब पहनने की मांग शुरू की। इसके बाद मामला दब गया, लेकिन 31 दिसंबर 2021 को उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आई 6 छात्राओं को क्लास में आने से रोक दिया गया, जिसके बाद कॉलेज के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया और मामला सुर्खियों में आया।

Supreme Court refuses to interfere in Karnataka hijab case as of now, says  HC already hearing it

इसी दिन मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। इसके बाद ये मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया, जिसके बाद से ही मामला शांत हो गया था। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की, जिस पर सुनवाई शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर 2022 को हिजाब मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 10 दिन इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली, जिसके बाद अब फैसले का इंतजार है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …