पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एम्स का उद्घाटन
1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बन कर हुआ तैयार एम्स
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे मोदी
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स का उद्घाटन किया।
You are correct. Our efforts include more medical colleges and education in regional languages. Win win for budding doctors. https://t.co/uQmES1xOPM
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी एम्स की अधारशिला
आपको बता दें कि इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे, 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबिसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
Himachal Pradesh | Prime Minister Narendra Modi inaugurates AIIMS Bilaspur constructed at a cost of more than Rs 1,470 crores
CM Jairam Thakur, Union Minister Anurag Thakur and BJP president JP Nadda also present pic.twitter.com/zwmExZEfmC
— ANI (@ANI) October 5, 2022
हिमाचल में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा। कुल्लू दशहरा महोत्सव में पीएम मोदी भाग लेंगे। यह पहली बार होगा जब देश के प्रधान मंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग ले रहे हैं। दशहरा का यह कार्यक्रम बुधवार दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा।
This is the case all over India. Tier-2 and Tier-3 cities, towns, Aspirational Districts are getting attention so that they can shine. https://t.co/rDfcW44vox
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाया जाना भी शामिल है।
- प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे, इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।