Breaking News

Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा सड़क हादसा, 25 लोगों की मौत

  • उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा

  • पौड़ी गढ़वाल जिले में बस खाई में गिरी

  • सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत

 नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों को लेकर जा रही बस मंगलवार देर रात गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बस में कुल 50 यात्री सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 21 लोगों का रेस्क्यू किया है। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

max vehicle fell into deep gorge pauri five killed and four injured road accident - पौड़ी: दो अलग-अलग सड़क हादसों में मैक्स खाई में गिरी, छह की मौत-15 घायल

मिली जानकारी मुताबिक, हादसा रात करीब 8 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में हुआ। बस में बाराती सवार थे। बस हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी। सिमरी गांव के पास ड्राइवर ने अचानक बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख – पुकार मच गई। जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के कलेक्टर विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे थे।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने रात करीब 1 बजे 9 लोगों के रेस्क्यू करने की जानकारी दी। 6 गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 1 शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कोटद्वार रेफर कर दिया गया है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में देरी हो रही थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 40-50 किलोमीटर के रेंज में आने वाले सभी थाने के पुलिसकर्मी, श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से आई SDRF की टीम शामिल थी।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार रात से ही हादसे के बाद पल की पल अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने रात में ही शासन के अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। आज सुबह हादसे पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …