Breaking News

जल्द ही आने वाली है HIV की वैक्सीन, ट्रायल में 97% साबित हुआ कारगर, 2 डोज दिए जाएंगे

  • HIV/AIDS के इलाज के लिए जल्द मिल सकती है दुनिया को पहली वैक्सीन 
  • जल्द ही आने वाली है HIV की वैक्सीन
  • ट्रायल में 97% साबित हुआ कारगर

नई दिल्ली। एचआइवी\एड्स के इलाज के लिए पहली वैक्सीन दुनिया को जल्द मिल सकती है। दरअसल, बीते वर्ल्ड एड्स डे पर साइंस जर्नल में एक रिसर्च प्रकाशित हुई है. इसमें एक वैक्सीन के पहले क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे बताए गए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वैक्सीन HIV के खिलाफ 97% तक कारगर है।

ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नेपाल की ओर से बरसाए गए पत्थर

एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम की बीमारी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस से होती है। माना जाता है कि यह वायरस चिम्पैंजी से इंसान में 20वीं सदी में ट्रांसफर हुआ था। यह एक यौन रोग है और मरीज के सीमेन, वजाइनल फ्लूइड और खून के संपर्क में आने से फैल सकता है। फिलहाल इसका कोई परमानेंट इलाज मौजूद नहीं है।

इस वैक्सीन का नाम eOD-GT8 60mer है। रिसर्च में 48 स्वस्थ लोगों पर इसका ट्रायल किया गया, जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच थी। 18 लोगों को पहली खुराक 20 माइक्रोग्राम की दी गई। इसके 8 हफ्ते बाद उन्हें इतनी ही खुराक दूसरी बार दी गई। वहीं, अगले 18 लोगों को 8 हफ्ते के अंतराल में 100 माइक्रोग्राम के दो डोज दिए गए। बाकी बचे 12 लोगों को सलाइन प्लेसिबो दिया गया। प्लेसिबो कोई दवाई नहीं है। डॉक्टर इसका इस्तेमाल ये जानने के लिए करते हैं कि दवा लेने का किसी व्यक्ति पर मानसिक रूप से क्या और कितना असर पड़ता है।

रिसर्चर्स ने पाया कि जिन 36 लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें से 35 लोगों में वैक्सीन का पहला डोज देते ही असर दिखाई दिया। उनमें बी सेल्स (बी कोशिकाएं) बढ़ीं. ये व्हाइट ब्लड सेल्स का वो प्रकार है, जो इम्यून सिस्टम में बीमारियों के खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है। वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद इन लोगों की इम्यूनिटी और बढ़ गई। वैक्सीन HIV/AIDS के मरीजों पर कैसे काम करेगी, इस पर रिसर्च बाकी है।

ये भी पढ़ें:-Sexual assault case: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रा से छेड़छाड़, कोर्ट ने आरोपी प्रोफेसर को 14 दिन की रिमांड पर भेजा

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …