Breaking News

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नेपाल की ओर से बरसाए गए पत्थर

  • एकबार फिर चर्चाओं में नेपाल सीमा विवाद

  • पिथौरागढ़ में नेपाल की ओर से बरसाए गए पत्थर

  • निर्माण कार्य में मजदूरों पर बरसाए पत्थर

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ धारचूला के घटखोला में तटबंध कार्य में लगे मजदूरों पर नेपाली सीमा की ओर से पत्थर बरसाए गए। अचानक हुई इस घटना से श्रमिकों में हड़कंप मच गया। ये घटना तब हुई जब निर्माण कार्य भारतीय सीमा के अंदर ही हो रहा था, तभी अचानक नेपाल के लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिया। काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा। मजदूर खुद को पत्थर से बचाने के लिए इधर-उधर भागे। थोड़ी देर बाद जाकर मामला शांत हुआ। लेकिन इस घटना के बाद भारत – नेपाल सीमा विवाद एकबार फिर चर्चाओं में है।

सिंचाई विभाग तटबंध का निर्माण कार्य करते समय हुई ये घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, काली नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार का सिंचाई विभाग तटबंध का निर्माण करा रहा है। रविवार को मजदूर जब निर्माण कार्य में लगे थे, तभी ये घटना हुई। राज्य सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तटबंध का निर्माण भारतीय क्षेत्र में ही हो रहा है लेकिन नेपाल की तरफ से कुछ असामाजिक तत्व पथराव कर इसमें बाधा उत्पन्न करना चाह रहे हैं। नेपाल की तरफ से पहले भी इस तरह की हरकतें हो चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

Stone pelting from Nepal side in Dharchula: Nepalese people pelted stones  on laborers engaged in Kali river security dam, know what is the reason -  धारचूला में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी :

मार्च में हुई थी पत्थरबाजी की घटना
इससे पहले इसी साल मार्च में धारचूला में ही काली नदी के किनारे सुरक्षा बांध बनाने के दौरान मजदूरों पर नेपाली लोगों ने पत्थर बरसाए थे। उत्तराखंड सरकार ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए नेपाल पर उकसावे की कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। हालांकि, पत्थरबाजी के बाद भी सिंचाई विभाग ने काम नहीं रोका और बांध निर्माण कार्य जारी रहा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …