सोना- चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल
46,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ सोना
- 61,763 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ चांदी
नेशनल डेस्क: सोना- चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 195 रुपये की तेजी के साथ 46,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 569 रुपये बढ़कर 61,763 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,792.62 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 1,793.90 डॉलर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 23.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लेटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 989.77 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 0.4 फीसदी बढ़कर 1,866.34 डॉलर हो गया।
देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान कई गुना बढ़कर 24 अरब डॉलर पर पहुंच गया। देश में सोने की मांग बढ़ने से आयात बढ़ा है। इस साल सितंबर में सोने का आयात भी कई गुना बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया। सितंबर, 2021 में यह 60.14 करोड़ डॉलर रहा था। त्योहारों और शादियों के सीजन की मांग के कारण आने वाले महीनों में देश के सोने के आयात में और वृद्धि होने की उम्मीद है।