Breaking News
परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या

आगरा में पति, पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या, बेरोजगारी ने उजाड़ दिया परिवार ! घर में बचा केवल एक मासूम बेटा…

  • परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या
  • पति, पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या
  • परिवार में जीवित बचा सिर्फ एक मासूम बेटा

आगरा- सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 10 के एक घर में पति, पत्नी और बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के EWS कॉलोनी के मकान नंबर 1046 में सोनू अपनी पत्नी गीता के साथ रहता था। सोनू पर एक बेटा और एक बेटी है।

बेरोजगारी बनी आत्महत्या की वजह ?

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेरोजगार होने कारण सोनू घर पर ही रहता था। जिसके चलते रोजाना उसका पत्नी गीता से झगड़ा होता था और मंगलवार रात को सोनू, पत्नी गीता और बेटी के साथ फंदे पर झूल आत्महत्या कर ली। सुबह सात बजे सोनू के बेटे श्याम ने अपनी बुआ से बोला कि, घर पर मम्मी, पापा और दीदी तीनों लटके हुए हैं, मुझे डर लग रहा है। श्याम की बातें सुन बुआ के होश उड़ गए। जानकारी होने पर परिवारीजनों ने कमरे में जाकर देखा तो सोनू अपनी पत्नी और बेटी के साथ फंदे पर लटका हुआ था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. कॉलोनी के सेक्टर 10 में रहने वाले सोनू, उसकी पत्नी गीता और आठ साल की बेटी सृष्टि की मौत से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

वहीं सूचना मिलते ही आगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों के शवों को नीचे उतार लिया और पूरे कमरे की तलाशी ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस पर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि, सोनू कई दिनों से बेरोजगार था। घर का खर्चा चलाने को लेकर सोनू का उसकी पत्नी गीता से रोजाना विवाद होता था। कयास लगाए जा रहे हैं कि, बीती रात झगड़े के बाद यह भयानक कदम उठाया गया है।

अगर आत्महत्या है तो बेटी की मौत कैसे हुई?

फिलहाल पुलिस दंपती की मौत को आत्महत्या मान रही है, लेकिन सवाल यह भी है कि अगर सोनू और गीता ने आत्महत्या की है तो बेटी की मौत कैसे हुई ? पुलिस ने तीनों के शवों को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

आगरा से बृजभूषण की रिपोर्ट 

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …