सिंगापुर। आईबीएम कंसल्टिंग का मानना है कि अगले कुछ वर्षों में दूरसंचार कंपनियों के व्यापक निवेश के दम पर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 5जी ढांचा खड़ा हो जाएगा। आईबीएम कंसल्टिंग में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए वित्तीय सेवाओं के प्रबंध साझेदार सैयद शाहिद हुसैन ने कहा कि भारत में 5जी नेटवर्क का ढांचा खड़ा करने में सरकार अग्रणी भूमिका निभा सकती है।
ये भी पढ़ें:-IT राज्यमंत्री बोले- Digital इंडिया Act की रूपरेखा 2023 की शुरुआत तक आने की उम्मीद
इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नवीनतम दूरसंचार प्रौद्योगिकी के आने से भारतीय अर्थव्यवस्था का हर हिस्सा डिजिटल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में उन्नत प्रौद्योगिकी को अपनाने का काम काफी बड़े स्तर पर होना है। इसमें दोनों ही पक्षों को अरबों डॉलर खर्च करने होंगे। नई प्रौद्योगिकी को अपनाने की प्रक्रिया में शामिल सभी हितधारक बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं।
इस पूरी प्रक्रिया में दो साल का समय लगेगा। हुसैन ने कहा कि आईबीएम कंसल्टिंग भी इस प्रक्रिया में भारतीय दूरसंचार कंपनियों के साथ शामिल होने वाली है। 5जी नेटवर्क के जरिये कंपनियों को हाइब्रिड क्लाउड सेवाएं लाने में इसका भारती एयरटेल के साथ समझौता भी है।
ये भी पढ़ें:-ब्लू टिक के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा, 7.99 मासिक शुल्क पर मिलेगा ‘Blue Tick’