Breaking News

चाइनीज मांझा बेचा तो होगी NSA की कार्रवाई, चाइनीज मांझे में 5 तरह के केमिकल और धातुओं का प्रयोग किया जाता है

  • एक्शन में शिवराज सरकार

  • चाइनीज मांझा बेचा तो होगी NSA की कार्रवाई

  • चाइनीज मांझे में 5 तरह के केमिकल और धातुओं का प्रयोग किया जाता है

(मध्यप्रदेश डेस्क) मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों के मकान तोड़ने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई होगी. यह ऐलान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर दिया है. उन्होंने उज्जैन में मकान तोड़ने की कार्रवाई को सही ठहराया.गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया के चाइनीज मांझे को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि आपने उज्जैन के अंदर मंगलवार को कार्रवाई देखी होगी। चाइनीज मांझा बेचने वालों के घर को जमीदोंज किया गया। यह कार्रवाई का एक ही पार्ट था। यह सच है कि मकर संक्रांति आ रही है। लोग पतंग उड़ाते है। मैं आप सब के माध्यम से स्पष्ट कर देना चाहता हूं। जो चाइनीज मांझा बेच रहे हैं और जो बेचने की सोच रहे है। दोनों कान खोल कर सुन लें कि मध्य प्रदेश में उनके ऊपर रासुका जैसी कार्रवाई हो सकती है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मकार संक्रांति नजदीक है. चाइनीज मांझा बेचने वालों को उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हमने कल ही उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का घर जींमदोज किया है. अगर कोई इसे बेचने की सोचता भी है तो वो संभल जाए. जो जाइनीज मांझा बेचने वालों पर रासुका (NSA) जैसी कार्रवाई भी हो सकती है. इसलिए संभल जाए.

चाइनीज मांझे में 5 तरह के केमिकल और धातुओं का प्रयोग किया जाता है. एल्युमिनियम ऑक्साइड और लेड का इस्तेमाल होता है. सभी चीज मिलती है तो धार वाला चाइनीज मांझा तैयार होता है. जिसे कोई आम धागा काट नहीं सकता. पतंगबाजी का शौक रखने वालों की ये पहली पसंद है. ये मानसून के दौरान खराब भी नहीं होता है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सतना में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने जाने के सवाल पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी कभी जनता को दर्शन देने के लिए चले जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ को कभी विधानसभा में भी आना चाहिए. गृहमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव रखा था. इस अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए भी कमलनाथ विधानसभा नहीं पहुंचे.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …