Breaking News

दिल्ली NCR में तेज भूकंप के लगे झटके, जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती

  • दिल्ली एनसीआर, जम्मू -कश्मीर समेत कई जगह  तेज भूकंप के झटके

  • भूकंप की तीव्रता 5.9 रिएक्टर रही

  • भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर, जम्मू -कश्मीर समेत कई जगह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.9 रिएक्टर रही। वहीं इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा है।

ये भी पढ़ें:-OBC आरक्षण मामले में योगी सरकार को SC से बड़ी राहत

भारत के अलावा इन जगहों पर भी महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।सबसे खास बात यह रही है कि अलग अलग जगहों पर आए इस भूकंप के किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. जम्मू-कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया थां। यहां 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा।

कुछ दिन पहले कारगिल में हिली थी धरती

बता दें कि कुछ दिन पहले यानी 1 जनवरी को लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 रिएक्टर रही थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर नीचे था। शनिवार की आधी रात के बाद 1:19 बजे भूकम्प आया था।

ये भी पढ़ें:-भूख और ठंड से न हो किसी भी गोवंश की मौत,गोशाला चलाने के लिए आत्मनिर्भर मॉडल बनाया जाए

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …