पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई
4 अधिकारियों को किया सस्पेंड
पराली जलाने के मामलों में हो रही थी वृद्धि
पंजाब डेस्क:-देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण(pollution) की वजह से तमाम तरीके की बीमारियां और परेशानियां देखने को मिल रही हैं।बढ़ते हुए का एक कई कारण हैं। लेकिन उनमें से ही एक कारण हैं किसनों का खेतों में पराली(straw) जलाना। लगातार पराली न जलाने को लेकर जागरूक(Vigilant) किया जा रहा हैं। किसानों से भी अपील की जा रही है। लेकिन फिर भी पराली जलाने के मामलों में कमी देखने नहीं मिल रही है। पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी के बाद पंजाब सरकार(punjab goverment) के मंत्री ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जिन 4 इलाकों के अधिकारियों पर एक्शन हुआ है। इन क्षेत्रों से ही पराली जलाने की सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही थीं।
ये भी पढ़ें:-ब्रिज टूटने से दांव पर लगी 500 लोगों की जिंदगी 100 लोगों की तलाश जारी, 100 से ज्यादा की मौत
कुलदीप सिंंह ने की कार्रवाई
बता दें कि पंजाब सरकार के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल(Kuldeep singh dhaliwal) ने ये कार्रवाई की है।मंत्री ने संगरूर(sangroor), समाना(samana), चोहला साहिब(chohna sahib) और पट्टी के कृषि अधिकारी को सस्पेंड(suspend) कर दिया है।
खेत की आग रोकने में नाकाम पंजाब सरकार!
दरअसल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav)ने पंजाब सरकार पर सवालिया निशाना लगाया था और चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि । पंजाब सरकार राज्य में खेत की आग को रोकने के लिए कार्रवाई(action) करने में सक्षम नहीं है।इसी के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra singhh tomar) ने कहा था कि हरियाणा में पुआल प्रबंधन की स्थिति पंजाब की तुलना में काफी बेहतर है।