Breaking News

क्षेत्र में जलेगी पराली तो होगा अधिकारियों का सस्पेंशन, पंजाब के कृषि मंत्री ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

  • पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई

  • 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

  • पराली जलाने के मामलों में हो रही थी वृद्धि

पंजाब डेस्क:-देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण(pollution) की वजह से तमाम तरीके की बीमारियां और परेशानियां देखने को मिल रही हैं।बढ़ते हुए का एक कई कारण हैं। लेकिन उनमें से ही एक कारण हैं किसनों का खेतों में पराली(straw) जलाना। लगातार पराली न जलाने को लेकर जागरूक(Vigilant) किया जा रहा हैं। किसानों से भी अपील की जा रही है। लेकिन फिर भी पराली जलाने के मामलों में कमी देखने नहीं मिल रही है।  पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी के बाद पंजाब सरकार(punjab goverment) के मंत्री ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जिन 4 इलाकों के अधिकारियों पर एक्शन हुआ है। इन क्षेत्रों से ही पराली जलाने की सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही थीं।

ये भी पढ़ें:-ब्रिज टूटने से दांव पर लगी 500 लोगों की जिंदगी 100 लोगों की तलाश जारी, 100 से ज्यादा की मौत

कुलदीप सिंंह ने की कार्रवाई

बता दें कि पंजाब सरकार के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल(Kuldeep singh dhaliwal) ने ये कार्रवाई की है।मंत्री ने  संगरूर(sangroor), समाना(samana), चोहला साहिब(chohna sahib) और पट्टी के कृषि अधिकारी को सस्पेंड(suspend) कर दिया  है।

खेत की आग रोकने में नाकाम पंजाब सरकार!

दरअसल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav)ने पंजाब सरकार पर सवालिया निशाना लगाया था और चिंता व्यक्त  करते हुए कहा था कि । पंजाब सरकार राज्य में खेत की आग को रोकने के लिए कार्रवाई(action) करने में सक्षम नहीं है।इसी के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra singhh tomar) ने कहा था कि हरियाणा में पुआल प्रबंधन की स्थिति पंजाब की तुलना में काफी बेहतर है।

पराली जलाने से बढ़ता प्रदूषण

बता दें कि पंजाब(punjab), हरियाणा (haryana)दिल्ली(Delhi), उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) जैसे राज्यों में धान की पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। गेहूं और सब्जियों की तैयारी पहले से करने के लिए फसल के अवशेषों(remains) को जल्दी से हटाने के लिए किसान अपने खेतों में आग लगा देते हैं।एक सरकारी रिपोर्ट(report) के मुताबित पंजाब में पिछले साल 15 सितंबर से 30 नवंबर के बीच 71,304 खेत में आग लगी थी और 2020 में इसी अवधि में 8,002 खेत में आग लगाई गई थी।

About Mansi Sahu

Check Also

पंजाबी यूनिवर्सिटी में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, झगड़े में गई 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की जान

पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया 20 वर्षीय छात्र की …