Breaking News

UP: जयंत चौधरी का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो एक करोड़ को देंगे रोजगार, किसान निधि करेंगे दोगुना

यूपी डेस्क: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है।  जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए जा रहे हैं। तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश में सरकार आने पर पांच साल में एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। अगले वर्ष किसान दिवस पर किसान सम्मान निधि छह हजार से दोगुना करके 12 हजार कर देंगे। जयंत  पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस पर इगलास में आयोजित सपा-रालोद की संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित कर रहे थे।

‘भाजपा को एहसास हो गया है कि वह किसानों से लोहा लेगें तो हार जाएंगे’
इसलिए इगलास सहित प्रदेश से सपा-रालोद गठबंधन को जिताओ, प्रदेश में सरकार बनाओ, तभी इगलास की मशहूर चमचम खाने आऊंगा। उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि, आज तक मोदी ने अपने घर में भी माफी नहीं मांगी होगी। नोटबंदी के दौरान हुई दुश्वारियों के बाद भी उन्होंने देश की जनता से माफी नहीं मांगी, लेकिन किसानों से माफी मांगी है। यह हमारी आप सब की जीत है। यह किसानों की जीत है। भाजपा को एहसास हो गया है कि वह किसानों से लोहा लेगें तो हार जाएंगे।

अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है, चौधरी चरण सिंह के पुराने समीकरण लौटाने के लिए यह सही होगा
उन्होंने कहा कि रैली में उमड़ी भीड़ हम सबके के लिए शुभ संकेत है। अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है, चौधरी चरण सिंह के पुराने समीकरण लौटाने के लिए यह सही होगा। चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हर जगह कार्यक्रम होते हैं, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। यह पहला मौका होगा, जब चौधरी अजित सिंह हमारे बीच नहीं हैं। यह भावुक पल है।

सपा-रालोद की सरकार प्रदेश में आएगी तो मृत किसानों को शहीद का दर्जा देंगे
जयंत ने कहा कि, किसान आंदोलन में करीब 700 किसान मारे गए। अगर सपा-रालोद की सरकार प्रदेश में आएगी तो मृत किसानों को शहीद का दर्जा देंगे और उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा भी देंगे। यह उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे ‘एक आंख खेत पर रखो और एक देश की राजनीति पर रखो’।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …