यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी के बड़े नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने इमरान मसूद मायावती की बसपा (BSP) में शामिल हो गए। इमरान मायावती (Mayawati) से मिलने पहुंचे थे, बाहर आने पर उन्होंने मायावती की पार्टी में शामिल होने का अधिकारिक ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में उन्हें सम्मान नहीं मिला। इमरान मसूद सहारनपुर के बड़े नेता माने जाते हैं।
सपा में नहींं मिला सम्मान
बसपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय के बाहर कहा कि समाजवादी पार्टी में सम्मान मिला या नहीं, यह सभी जानते हैं। उन्होंने बसपा को यूपी के लिए बीजेपी का विकल्प बताया। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) शुरू होने से पहले इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए थें। अब इमरान हुजन समाज पार्टीके साथ हो गए हैं।
सपा पर बरसे इमरान मसूद
इमरान मसूद ने कहा कि मुसलमानों ने सपा को खूब वोट दिया, फिर भी सरकार नहीं बन पाई। इमरान मसूद ने कहा कि यूपी में बीजेपी का कोई विकल्प है, तो तो वह बहुजन समाज पार्टी ही है। बताया जा रहा है कि मायावती को पश्चिमी यूपी के लिए बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश थी। अब शायद उन्हें चेहरा मिल गया है। इमरान मसूद बसपा के टिकट पर परिवार के किसी सदस्य को मेयर का चुनाव भी लड़वा सकते हैं।