Breaking News

यूपी के बिसरख में हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर,तीन राज्यों में करीब 35 मुकदमे दर्ज

  • यूपी के बिसरख में हुई मुठभेड़

  • 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

  • अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल कब्जे में ली गई

  • तीन राज्यों में करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं

  • कपिल सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था

(उत्तरप्रदेश डेस्क) ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एसटीएफ और बिसरख पुलिस की एक लाख के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई।पुलिस के मुताबिक मारे गए बदमाश पर 1 लाख का इनाम घोषित है.एसटीएफ मेरठ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि बागपत का रहने वाला बदमाश कपिल अपने साथी के साथ एनसीआर आने वाला है और किसी की हत्या करने वाला है. इसके बाद एसटीएफ और बिसरख पुलिस ने मिलकर दोनों बदमाशों को घेर लिया.

पुस्ता के पास मोटरसाइकिल पर जाते हुए जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने उसको घायल अवस्था में पकड़ लिया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया। उसकी अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल कब्जे में ली गई है।

बदमाश कुलदीप की बाइक और पास में पड़ी उसकी पिस्टल।

कपिल मूल रूप से खेकड़ा क्षेत्र के गांव बसी का रहने वाला था। कपिल के पिता को दूसरे पक्ष ने मार दिया था। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कपिल ने सत सिंह और उनके पोते मनदीप को मौत के घाट उतारा था। कपिल का राकेश और बिल्लू दुजाना से गहरा रिश्ता था। इन तीनों ने मिलकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में भी दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। उस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने राकेश और बिल्लू दुजाना का 2 जून 2022 को वेव सिटी में एनकाउंटर किया था।

यूपी के बिसरख में हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश कपिल मारा गया

 राकेश और बिल्लू दुजाना पर पचास पचास हजार रुपे का इनाम घोषित किया गया था। तभी से गाजियाबाद पुलिस भी कपिल की तलाश कर रही थी। करीब 11 महीनों से कपिल को बागपत पुलिस तलाश कर रही थी। कपिल की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

कपिल बागपत, गाजियाबाद के अलावा हरियाणा और दिल्ली में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. उस पर तीन राज्यों में करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर के मामले शामिल हैं.

एसटीएफ ने बताया कि कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर था. कपिल सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था.

बदमाश ने 1 फरवरी 2022 को बागपत में दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम था

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …