पुलिस मेस का खाना थाली में लेकर रोया सिपाही
भोजन की थाली लेकर बीच सड़क पर बैठा सिपाही
कांस्टेबल का रोते हुए वीडियो वायरल
यूपी डेस्क: सुहागनगरी कहे जाने वाले यूपी के फिरोजाबाद जिले की पुलिस लाइन स्थित मेस में खाना अच्छा ना बनने की शिकायत को लेकर एक सिपाही वर्दी में ही सड़क पर आ गया। सिपाही मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फूट-फूटकर रोया। सिपाही मनोज मेस में अच्छा खाना न मिलने की शिकायत करने अपने सीनियर अधिकारियों के पास पहुंचा था, जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर क्या था, सिपाही ने हाथों में प्लेट लिया, उसमें रोटी, दाल चावल रखा और सड़क पर आ गया। सड़क पर सिपाही ने आपनी आप बीती रो-रोकर सुनाई। उसने बताया मेस में जो खाना बन रहा है, वह बहुत खराब बनता है। पानी जैसी दाल बन रही है और रोटी भी खाने लायक नहीं है।
यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि खुदकुशी केस आज होगी सुनवाई, आनंद गिरि की जमानत पर होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ का मनोज कुमार फिरोजाबाद पुलिस लाइन में कांस्टेबल है। बुधवार को उसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह थाली में रखी दाल को दिखा रहा है। पानीनुमा दाल को लेकर गुस्सा जता रहा है। इसके अलावा रोटियों को दिखाया कि ये कच्ची रोटियां कैसे खाएं। उसने कहा कि आठ घंटे तक ड्यूटी देने के बाद ये भोजन मिलेगा तो कैसे स्वास्थ्य बेहतर हो पाएगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी प्रतिसार निरीक्षक को हुई तो तत्काल फोर्स भेजकर सिपाही को पुलिस लाइन लाया गया।
मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है । @Uppolice @dgpup @adgzoneagra
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 10, 2022
आरक्षी मनोज का कहना है कि उसने कई बार अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। उनसे मिलने की कोशिश भी की, फोन पर बात करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद सिपाही को सड़क पर आना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने कहा है कि मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, राजौरी सेना कैंप में घुस रहे 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद