गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
‘बीजेपी सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है’
125 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां आने के बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और अपने गुरु ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर भी मत्था टेका। इसके बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाली और वर्षों से चली आ रही परंपरा कुश्ती के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार, वीर अभिमन्यु खिताब के विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे देश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में कई स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। यूपी में जगह-जगह खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी कैडर की सीनियर आईएएस रेणुका कुमार ने दिया इस्तीफा, एक हफ्ते के अंदर तीन आईएएस के इस्तीफे से मची हलचल
दौरे के दूसरे दिन तीन अगस्त को सुबह सीएम योगी जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद आइटीआइ, कौशल विकास मिशन, पालिटेक्निक एवं सेवायोजन विभाग द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करेंगे। मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 40 कंपनियां आएंगी। उसके बाद योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और सांस्कृतिक केंद्र में नगर निगम गोरखपुर के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे से नगर निगम गोरखपुर की 125 करोड़ रुपये की लागत वाली 86 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा। इस दौरान वह नगर नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंड़ी दिखा रवाना करेंगे। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से यहां दिव्यांगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ट्राइसाइकिल का वितरण भी करेंगे। साथ ही उनके हाथों केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित होने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Hepatitis: बहुत खतरनाक है हेपेटाइटिस, इन लोगों को होता है खतरा