Breaking News

गोरखपुर में सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के आदेश

  • सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम

  • दूर-दूर से अपनी फरियाद लेकर आए फरियादी

  • अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में फरियादियों की फरियाद सुनी। वहीं सीएम योगी के जनता दरबार कार्यक्रम में करीब एक हजार फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। वहीं फरियादियों की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यद‍ि न‍िचले स्‍तर पर समस्‍याओं का समाधान त्‍वर‍ित गत‍ि से हो रहा होता तो लोगों इतनी दूर चलकर आने का कष्‍ट क्‍यों उठाना पड़ता। उन्‍होंने अध‍िकारियों से कहा क‍ि जन समस्‍याओं के न‍िराकरण में लापरवाही क‍िसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सौतेली मां ने पार की हैवानियत की हद, मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर डाला खौलता तेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम योगी आदित्यनाथ 7.45 बजे जनता दर्शन में हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे। यहां एक-एक कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास गए। उन्होंने उनके लिखित आवेदन लिए। आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। आवेदन लेते समय संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते दिखे। सीएम योगी ने करीब 100 से अधिक लोगों की फरियाद को सुना। जनता दर्शन में आई कई महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी आए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपना स्नेह दिए। चाकलेट भी उपहार स्वरूप प्रदान किया। जनता दर्शन में मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम के निर्देश पर यात्री भवन और हिन्दू सेवाश्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने 900 के करीब फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी।

जनता दर्शन के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर आशीर्वाद लिया। मंदिर कर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंच गो सेवा की। गायों को चना गुड़ खिलाया। उसके बाद भ्रमण करते अपने श्वान कालू एवं गुल्लू के पास पहुंचे। उन्हें भी स्नेह दिया।

यह भी पढ़ें: जनसंख्या पर बोले मोहन भागवत, केवल खाना-पीना और प्रजा बढ़ाना, ये काम तो पशु भी करते हैं

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …