जनवरी में आयोजित होगा ग्लोबल इनवेस्टर समिट
ग्लोबल इनवेस्टर समिट का रोडमैप तैयार
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का निवेशक सम्मेलन अगले साल जनवरी में कराने जा रही है। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस समिट का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा। जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट को भव्यतम बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स के आयोजन से सम्बंधित योजनाओं और तैयारियों से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 8 Pro Review : ओप्पो का Reno 8 Pro भारत में हुआ लांच, देखें स्मार्टफोन का अनबॉक्सिंग और रिव्यू
कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है। समिट कम से कम तीन दिन की होगी, जिसमें एक दिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए होगा। यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी। वहीं बैठक में सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई के साथ पहले दिन के फोकस के रूप में, यूपी के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को यूके, यूएस, कनाडा, यूएई, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, इजराइल जैसे देशों में रोड शो आयोजित करके व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए। हमें अपनी टीमों को इन देशों में भेजना चाहिए, ताकि औद्योगिक दुनिया के लिए महत्वपूर्ण देशों में यूपी का अनुकूल माहौल बनाया जा सके।
साथ ही बैठक में सीएम योगी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि प्राथमिक आवश्यकता है। प्रदेश में लगभग 01 लाख हेक्टेयर की भूमि है। प्रयास यह रहे कि समिट से पहले हम लैंड बैंक को और विस्तार दें। इसके लिए राजस्व विभाग की एक टीम गठित करें, जो निवेश के लिए उपयुक्त लैंड का चिन्हाकन कर लें, जिससे जो भी निवेशक यहां आएं तो उन्हें निवेश के लिए जमीन की कोई समस्या न हो। इसके अलावा प्रयास करें कि 50 करोड़ रुपये से अधिक राशि के निवेश के लिए समझौता पत्र राज्य स्तर पर हों। इससे कम धनराशि के निवेश प्रस्तावों के लिए जिला स्तर पर एमओयू किया जाना चाहिए। निगरानी और सहज क्रियान्वयन के लिए वेब पोर्टल तैयार किया जाए।
यह भी पढ़ें: Share Market Today: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का, निफ्टी 16200 के नीचे