Breaking News

लखनऊ में सीएम योगी ने मॉर्डन प्रिजन वैन को दिखाई झंडी, कहा- आज प्रदेश में कानून का राज है

  • पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण योजना का फ्लैग ऑफ

  • यूपी के 56 जनपदों को मिली मॉर्डन प्रिजन वैन

  • ‘प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए नजीर बनी’

लखनऊ: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से मार्डन प्रिजन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह मॉडर्न प्रिजन वैन प्रदेश के 56 जनपदों के लिये रवाना की गई है। इन वैन से सोमवार को बंदी पेशी पर जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस बल को आधुनिक करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल में मिलने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की है। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति, पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव कारागार आरके सिंह, पुलिस महानिदेशक कारागार अनंत कुमार, पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स विजय कुमार मौर्य, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: एक साथ दो हत्याओं से दहला अमरोहा, रात में सोते समय पत्‍थर से सिर कूचकर दलित मां-बेटी की हत्‍या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 56 जिलों के लिए मॉडर्न प्रिजन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.56 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से भर्ती करने के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में हमने जो कदम उठाए, उसके परिणाम आज सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोग चर्चा करते हैं और अक्सर उदाहरण देते हैं कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहां दंगे फसाद, अराजकता, गुंडागर्दी चरम पर थी, जहां पुलिस भागती थी और अपराधी उसे दौड़ाते थे, वहां आज तस्वीर बदल चुकी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को मालूम है कि उसे इसकी क्या कीमत चुकानी होगी। प्रदेश में कानून का भय है। कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश निवेश का आकर्षक गंतव्य बना है। उन्होंने कहा कि मॉडर्न प्रिजन वैन हर तरह की तकनीकी से युक्त है। इसमें पुलिसकर्मी सुरक्षित रहेंगे। हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे से देखी जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर पैनिक बटन दबाया जा सकता है। बता दें कि सीएम योगी लम्बे समय से प्रदेश पुलिस को आधुनिक बनाने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने बजट में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए छह सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके उपयोग से प्रदेश में 18 साइबर थाने तो खुलेंगे ही साथ ही पुलिस के पास व्हीकल से लेकर अत्याधुनिक हथियार भी आ रहे हैं। इसके तहत 2020 में 56 मीडियम व्हीकल (प्रिजन वैन) स्वीकृत की गई थी, जिनको 10 करोड़ से अधिक की लागत से गृह विभाग ने खरीदा है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 1100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कर रहे जिले की निगरानी, आपराधिक घटनाओं पर लगा रही लगाम

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …