मेरठ मंडल के 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी
कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से मेरठ मंडल के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह पुलिस लाइन में बेन हेलीपैड पर लैंड हुआ। जहां पर सीएम का सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विद्युत मंत्री सोमेंद्र तोमर और विधायक, जिलाधिकारी समेत नगर आयुक्त ने को स्वागत किया। 2 दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में नगर निगम की 76 डोर-टू-डोर कूड़ा गाड़ी, 5 कंपैक्टर और एक सड़क सेविंग मशीन और स्प्रिंकलर मशीन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद नगर निगम द्वारा फूल मालाओं से सजाई गईं ये सभी गाड़ियां काम के लिए रवाना की गईं।
यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नोएडा दौरा कल, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे अहम बैठक
इसके बाद सीएम योगी कमिश्नरी पहुंचे। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे। कमिश्नरी सभागार में सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। अपराधी हर हाल में जेल के भीतर होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाए। माहौल बिगाड़ने की कोशिश बिल्कुल स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाए। ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाए।
कानून व्यवस्था के बाद सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें कहा कि सरकारी योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना चाहिए। भाजपा सरकार की प्राथमिकता प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की है। इसमें हम लोग काफी हद तक सफल हुए हैं। आगे भी इसके लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके लिए जरूरी है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उनके लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर काम करने की नसीहत दी। वहीं, दोपहर बाद सीएम मंडल के जिले हापुड़ में विकास कार्यों की गति परखेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही हापुड़ में एन एम सी यू वार्ड का उद्घाटन सीएम जिला संयुक्त चिकित्सालय में करेंगे। इस दौरान सीएम योगी 802 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी हापुड़ में करेंगे।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने प्रदेश में राशन वितरण की पुरानी व्यवस्था की बहाल, गेहूं के लिए दो रुपये और चावल के तीन रुपये देने होंगे