बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला
चखना नहीं मिलाने नशेड़ियों ने काटे कुत्ते का कान और पूंछ
शराब के साथ नमक-मिर्ची लगा कर खा गए शराबी
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत्त दो लोगों ने कुत्ते के बच्चों के कान और पूंछ को चखना समझ कर नमक-मिर्ची लगा कर खा गए। मामला सामने आने पर पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य धीरज पाठक की ओर से फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
शिकायत के मुताबिक, मुख्य आरोपी का नाम मुकेश वाल्मीकि बताया जा रहा है। वो एक अन्य व्यक्ति साथ शराब पी रहा था। आरोप है कि नशे में उसने एक पिल्ले के कान काटे और एक की पूंछ काट दी। उसने कथित तौर पर उन टुकड़ों पर नमक लगाया और चखने की तरह शराब के साथ खा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्तों के बच्चों के साथ मारपीट भी की गई। वहीं, इस वारदात के बाद लोग भी हैरान रह गए।
दोनों पिल्लों को हालत गंभीर: पुलिस
पुलिस ने बताया दोनों पिल्ले खून से लथपथ मिले थे। घायल हुए कुत्तों के बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इन दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
पहले भी राज्य में सामने आ चुके है पशु क्रूरता से जुड़े मामले
इससे पहले भी राज्य में पशु क्रूरता से जुड़े हुए कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में बरेली के रीसर्च इंस्टीयूट में एक चूहे का पोस्टमार्टम किया गया था। उस वक्त एक शख्स ने कथित तौर पर चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में डुबोकर मारने की कोशिश की थी। कुत्ते के बच्चों को पत्थर से कुचल कर हत्या की मामला भी सामने आया था।