Breaking News

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में काबिलियत को नहीं बल्कि सत्ता को रोजगार दिया गया

  • काबिलियत को नहीं बल्कि सत्ता को रोजगार

  • इंटरव्यू पैनल में इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गणित के विशेषज्ञ को बैठा दिया,

  • 7 नवंबर को इंटरव्यू और9 नवंबर जॉइनिंग

(शहडोल) मध्य प्रदेश के शहडोल पंडित एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी में  बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने काबिलियत को नहीं बल्कि सत्ता को रोजगार देने का मामला सामने आया है,मामले में पाया गया कि मध्य प्रदेश विधानसभा केअध्यक्ष गिरीश गौतम की बेटी रजनी गौतम उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की रिश्ते में भतीजी प्रज्ञा यादव.. इन सबके बच्चे और रिश्तेदार शहडोल के पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भर्ती किए गए हैं,यही नहीं, इसी तरह कई और भर्तियां हुई हैं, जिनका रिश्ता सीधे सत्ता से जुड़े लोगों से है।

6साल पहले अस्तित्व में आए एसएन शुक्ला यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती पर बवाल मचा है।आवेदकों का आरोप हैं कि चयनित अभ्यर्थी मेरिट की बजाय, सत्ता के नेताओं के बच्चे भारी पड़े हैं।इस धांधली लेकर अभ्यर्थी हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारहै।

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय ने 14 विभागों के लिए 48 पदों की तुलना में 24 नियुक्तियां की हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री, हिंदी और जूलॉजी के 20 पदों के लिए इंटरव्यू ही नहीं कराए गए। सत्ताधारी के बच्चों के भर्ती की खातिर इंटरव्यू में सभी आवेदकों को बुला लिया गया।इंटरव्यू पैनल में इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गणित के विशेषज्ञ प्रो. डॉ. मृदुला दुबे को बैठा दिया।गौरतलब हैं कि गणित के विशेषज्ञ डॉ. मृदुला दुबे ने इलेक्ट्रॉनिक्स के आवेदक का इंटरव्यू लिया।

7 नवंबर को इंटरव्यू हुआ था।इंटरव्यू के अगले दिन 8 नवंबर को अवकाश था,जबकि 9 नवंबर की सुबह 10.30 बजे सभी चयनित आवेदकों को जॉइनिंग भी करा दी गई।वहीं विवि के कुलपति रामशंकर मिश्रा ने कहा कि कि सारी नियुक्तियां यूजीसी रेगुलेशन 2018 के अंतर्गत की गई हैं

About National Desk

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …