Breaking News

रायबरेली में सीएम योगी ने राना बेनी माधव को दी श्रद्धांजलि, कहा- स्‍वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

  • राना बेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती

  • सीएम योगी ने फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

  • आज के युवाओं को उनसे सीखना चाहिए

यूपी डेस्क: 1857 क्रांति के नायक राना बेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती पर बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायबरेली पहुंचे। जहां पर उनका जिले के कई विधायकों और जिले के आला अफसरों ने उनका स्वागत किया है। लखनऊ से वायु मार्ग द्वारा रायबरेली पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नेहरू नगर रेलवे क्रासिंग स्थित राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे। वहां पर सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद सीएम योगी ने शहीद चौक पर जाकर शहीदों को नमन किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सीएम योगी ने पुलिस विभाग के आवासीय भवनों का किया वर्चुअली लोकार्पण, कहा- 5 साल में किए कामों का आज दिख रहा परिणाम

 

उसके बाद सीएम योगी फिरोज गांधी कालेज के इंदिरा गांधी सभागार पहुंचे। जहां जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ सरकार के दो मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह और दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। नेहरू नगर स्थित एफजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश अपनी सदियों की गुलामी के दौरान कभी चैन से नहीं बैठा। देश के अलग-अलग भू-भाग में आज़ादी की छटपटाहट देखने को मिलती थी लेकिन संगठित तौर पर लड़ाई नहीं हो पाती थी। इसकी शुरुआत 1857 में हुई थी। उत्तर प्रदेश 1857 की प्रथम स्वतंत्र समर की भूमी बनी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां झांसी की रानी इसका नेतृत्व झांसी से कर रहीं थीं तो तात्या टोपे इसका नेतृत्व कानपुर-बिठूर से कर रहे थे और अवध क्षेत्र में जिस अमर नायक ने इस प्रथम स्वतंत्र समर का नेतृत्व किया था वह बेनी माधव बख्श सिंह जी थे। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि राना ने स्‍वतंत्रता आंदोलन में जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज के युवाओं को उनके बारे में जरूर जानना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल एफजी कॉलेज के सभागार में पहुंचने के बाद मुख्य गेट बंद कर दिया गया, जिससे काफी भाजपाई बाहर रह गए। इसको लेकर भाजपाइयों ने हंगामा किया। पुलिस वालों ने रोका तो तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस के रवैये से भाजपाइयों में गहरी नाराजगी है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने जेल में रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर साधा निशाना, कहा- आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …